ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
दोस्तों फिटनेस का जमाना है. ऐसे में युवाओं के अलावा आजकल बच्चे भी जिम के तरफ ध्यान दे रहे हैं और अपनी बॉडी को शेप देने में जुटे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैमिली के साथ फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
अब करीना ने बेटे तैमूर और इब्राहिम अली खान की एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जो अब सोशल मिडिया यूजर्स के लिए चर्चा का विषय बीएन गई है. फोटो में इब्राहिम के सामने तैमूर अपनी फिटनेस को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रहे हैं.
तैमूर ने इब्राहिम को दिखाए अपने एब्स
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो की शेयर की है, जिसमें इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान नजर आ रहे हैं. दोनों घर के बाहर कोर्टयार्ड एरिया में खड़े हैं.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि इब्राहिम टी-शर्ट ऊपर उठाकर अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. वहीं, बगल में खड़े तैमूर भी अपनी टी-शर्ट ऊपर करके एब्स दिखा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Cq5MjmrI_Di/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
करीना कपूर ने लिखा ये खूबसूरत कैप्शन
इस दौरान इब्राहिम अली खान ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, तैमूर येलो टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए हैं. इब्राहिम छोटे भाई तैमूर की तरफ स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस स्पेशल फोटो को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'क्या कल सिबलिंग्स डे था या फिर आज है. या हर दिन है? Iggy और TimTim' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी भी बनाई है. इस तस्वीर में तैमूर के भी एब्स नजर आ रहे हैं.
सैफ की पहली पत्नी के बेटे हैं इब्राहिम अली खान
बताते चलें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने साल 2012 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ शादी रचाई थी. तैमूर कपल के बड़े बेटे हैं, जिनका जन्म साल 2016 में हुआ था.
करीना से पहले सैफ ने अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हुए, जिनके नाम सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हैं.