कमल हासन ने बाल कलाकार त्रीशा ठोसर को राष्ट्रीय पुरस्कार पर बधाई दी, बोले– “तुमने मेरा रिकॉर्ड तोड़ दिया”

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-09-2025
Kamal Haasan congratulated child artist Trisha Thosar on winning the National Award, saying,
Kamal Haasan congratulated child artist Trisha Thosar on winning the National Award, saying, "You have broken my record."

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 

दिग्गज अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने बाल कलाकार त्रीशा ठोसर को राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई देते हुए उनकी प्रतिभा की जमकर सराहना की है. त्रीशा को हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में मराठी फिल्म ‘नाळ 2’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का सम्मान मिला है.
 
कमल हासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “प्रिय सुश्री त्रीशा ठोसर, आपको मेरी जोरदार तालियाँ। आपने मेरा रिकॉर्ड तोड़ दिया, क्योंकि मुझे मेरा पहला पुरस्कार तब मिला था जब मैं छह साल का था! शाबाश मैडम, अपने अद्भुत टैलेंट पर काम करते रहिए। आपके घर के बड़ों को भी मेरी सराहना.
 
कमल हासन ने महज छह साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘कलथुर कन्नम्मा’ के लिए राष्ट्रपति का स्वर्ण पदक (President’s Gold Medal) जीता था। अब त्रीशा मात्र चार साल की उम्र में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर भारतीय सिनेमा में एक नई मिसाल बन गई हैं.
 
कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस ‘राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल’ ने भी एक वीडियो साझा किया, जिसमें हासन वीडियो कॉल के जरिए त्रीशा को व्यक्तिगत रूप से बधाई दे रहे हैं। वीडियो में कमल हासन कहते हैं, “मैंने तुम्हें अवॉर्ड लेते हुए देखा। बधाई हो।” उन्होंने त्रीशा से उसके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी पूछा। बातचीत के दौरान हासन ने खुद को “बच्चा” बताते हुए छोटी कलाकार को आशीर्वाद भी दिया.
 
प्रोडक्शन हाउस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “एक बाल प्रतिभा से दूसरी तक – @ikamalhaasan सर ने त्रीशा ठोसर को उनके पहले राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बधाई दी। भारतीय सिनेमा के लिए यह कितना यादगार पल है। #KamalHaasan सर ने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार 6 साल की उम्र में जीता था, अब त्रीशा ठोसर ने 4 साल की उम्र में! बधाई हो त्रीशा–आप देश को पहले ही प्रेरित कर रही हैं.
 
राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में त्रीशा गोल्डन साड़ी में मंच पर पहुंचीं, जहाँ उनका स्वागत तालियों और उत्साह भरी आवाज़ों से हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड सितारे शाहरुख़ ख़ान और रानी मुखर्जी भी मुस्कराते हुए और ताली बजाते नज़र आए.
 
एएनआई से बातचीत में त्रीशा ने कहा, “मुझे अवॉर्ड मिलने के बाद बहुत अच्छा लगा. राष्ट्रपति ने मुझे बधाई दी। मैंने इसके लिए एक ही दिन में तैयारी की थी.