तहजीब से हिंदू, परवरिश से मुसलमान हूं- स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान

Story by  एटीवी | Published by  onikamaheshwari • 1 Years ago
स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान
स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान

 

ओनिका माहेश्वरी/नई दिल्ली 
 

आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में लगभग सभी को सोशल मीडिया पर छाना है. ऐसे में कुछ कामयाब हुए तो कुछ अब भी प्रयासरत हैं. लेकिन कुछ ऐसे हुनरमंद भी है जिन्होने अपनी कला से ही हमारा मन मोह लिया और हमारी जिंदगी के खाली पलों को अपने लफ़्ज़ों से भर दिया.जी हाँ, मैं बात कर रही हूँ मध्य प्रदेश के इंदौर से ज़ाकिर ख़ान की. ज़ाकिर ख़ान कॉमेडी करने वाले एक ऐसे सफल Standup Comedian हैं. जो सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि शायरी, कविता और शेर भी लाजवाब लिखते हैं.

अब तक उनकी काफी रचनाएं लोगों ने पसंद की जिसमें से एक है 'Chacha Vidhayak Hain Humare'. अभी हाल ही में जाकिर खान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे थें. स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान बनारस घूमने गए इस दौरान उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने चार पक्तियां भी लिखी 'तहजीब से हिंदू, परवरिश से मुसलमान हूं. गंगा में वजू करता मैं ही तो हिंदुस्तान हूं।' जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई, लोग इसकी खूब तारीफ भी की.

 

कॉमेडियन-एक्टर जाकिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं

 

कॉमेडियन-एक्टर जाकिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक उन्हें उनकी यूनिक कॉमेडी की वजह से पहचाना जाता है. वह हर साल 20 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं. उनका जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. हालांकि उन्होंने अपने जिंदगी का ज्यादा वक्त दिल्ली में गुजारा है. क्या आप जानते हैं कॉमेडी करने का शौक ज़ाकिर ख़ान को बचपन से था, लेकिन शौक होना और सफल होना दो अलग बातें हैं. जब जाकिर ने पहली बार किसी स्टैंड-अप कॉमेडी शो में भाग लिया तो उन्हें 2मिनट में ही स्टेज से हटने के लिए कह दिया था. लेकिन आज उनके दीवाने उनका एक एपिसोड न जाने कितनी ही बार उसी रोमांच के साथ देखते और सुनते है.

 

जाकिर खान की लोकप्रियता

जाकिर की कॉमेडी में छिपे सोशल मेसेज भी बिना भारी-भरकम बातें किए सीधे दिल को छूते हैं. अगर मैं बात करूं ज़ाकिर ख़ान की खासियत है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है वो है उनके लाजवाब एक्सप्रेशन. किसी भी चीज़ को पेश करते वक़्त वो बिलकुल छा जाते हैं जो की बेमिसाल है.

जाकिर खान की लोकप्रियता का अंदाजा उनके सोशल मीडिया पर उपस्थिति से लगाया जा सकता है. यूट्यूब पर उनके वीडियोज अक्सर ट्रेंड करने लगते हैं.इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.इंस्टा पर उन्हें 46 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

उनके हर पोस्ट पर लाखों लाइक्स आते हैं.और उनके समर्थन के चलते वे अपने प्लेटफार्म के माध्यम से हिंदू-मुस्लिम एकता बातें भी करतें हैं. जाकिर ने कई बेहतरीन शायरी और कवितायेँ लिखी हैं. कॉमेडियन बनने से पहले, पैसे कमाने के लिए जाकिर खान ने 4साल तक Fever 104 FM के लिए कॉपीराइटर, रिसर्चर का काम भी किया.

संगीत जाकिर खान को पिता से विरासत में मिला

जाकिर खान ने बी.कॉम की पढाई की है, उसके बाद वो कॉमेडियन बनने की राह पर चल पड़े. संगीत जाकिर खान को पिता से विरासत में मिला था, जाकिर के बारे में बहुत कम लोगों को ही यह बात पता होगी कि वह सितार काफी अच्छा बजा लेते हैं. उन्होंने सितार में डिप्लोमा भी किया हुआ है. एक बार उन्होंने बताया था कि अगर वह स्टैंड अप कॉमेडियन नहीं होते तो संगीत टीचर होते.

साल 2012में वह कॉमेडी सेंट्रल द्वारा आयोजित 'इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप' का खिताब अपने नाम कर रातोंरात फेमस हो गए थे. वह कई स्टैंड-अप कॉमेडी शो में परफॉर्म करने के अलावा घोस्ट राइटिंग भी कर चुके हैं. इसके अलावा वह रेडियो शो का भी निर्माण कर चुके हैं. साल 2017में उनकी लोकप्रियता की वजह से उन्हें मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में बतौर मेंटर हिस्सा लेने का मौका मिला था.

जब हम उड़ानों की बात करते है तो संघर्ष हमारा पीछा नहीं छोड़ता

वैसे जब हम उड़ानों की बात करते है तो संघर्ष हमारा पीछा नहीं छोड़ता.जिस मुकाम पर जाकिर खान आज है उसपर पहुंचने के लिए उन्होनें काफी मेहनत की.  साल 2012 ने जाकिर खान के जीवन में बड़ा बदलाव लाया, जब उन्होंने कॉमेडी सेंट्रल चैनल के India’s Best Stand-up Comedian शो में न सिर्फ भाग लिया, बल्कि जीता भी.

जाकिर खान मशहूर हो रहे थे और दिल्ली एनसीआर में कई शो कर रहे थे. 2015में AIB यूट्यूब चैनल ने अपना नया शो On Air with AIB शुरू किया था, जिसके हिंदी वर्जन के लिए उन्हें के कॉमेडियन की तलाश थी. जाकिर के एक दोस्त कॉमेडियन राघव मंडवा ने AIB में उनकी सिफारिश की. AIB को जाकिर का काम पसंद था, उन्होंने जाकिर को AIB में काम ऑफर किया.

उधर जाकिर भी एंटरटेनमेंट नगरी मुंबई शिफ्ट होना चाहते थे, उन्होंने ऑफर स्वीकार किया और मुंबई आ गए.On Air with AIB का हिंदी वर्जन काफी पसंद किया गया और मुंबई में भी जाकिर को सफलता मिलने लगी. जाकिर Canvas Laugh Club से जुड़े और काफी सारे सफल शो किए.

भारत के अलावा जाकिर ने दुबई, सिंगापुर, फिलिपीन्स जैसे कई देशों में भी शो किए. जाकिर खान की सफलता से प्रभावित होकर Amazon ने उन्हें Amazon Prime special के लिए करार किया. जाकिर खान का Haq se Single और Kaksha Gyarvi शो अमेज़न प्राइम पर जबर्दस्त हिट रहा.

जाकिर बड़ी तेजी से सफलता की नई ऊंचाईयाँ छू रहे हैं

बेहतरीन टाइमिंग, लाजवाब देसी कॉमेडी और दर्शकों के दिल को छूने वाली बातों के खास अंदाज से जाकिर बड़ी तेजी से सफलता की नई ऊंचाईयाँ छू रहे हैं. जाकिर खान कॉमेडियन होने के साथ ही कवि, यूट्यूबर, म्यूजिशियन भी हैं.

ज़खीर खान का फेमिली बैकग्राउंड भी बहुत नव्वाबी है. वो कहते भी है कि फेमस अभी हुआ है घमंड पहले से है मुझमें. जाकिर खान की खासियत है, सुनने-देखने वालों से एक रिश्ता बना लेना. जिससे कि लोग लाजवाब हो जाते हैं.

उनकी साफ़ सुथरी कॉमेडी, देसी मिडिल क्लास भारतीय के किस्से बयाँ करती हैं. जाकिर की कॉमेडी में छिपे सोशल मेसेज भी बिना भारी-भरकम बातें किए सीधे दिल को छूते हैं. जब एक छोटे शहर का लड़का बड़े शहर आता है तो उसका अनुभव क्या होता है, जब कोई मिडिल क्लास आदमी पहली बार हवाईजहाज से सफ़र करता है तो वो कैसा दिखावा करता है, जाकिर की कॉमेडी असल ज़िन्दगी के ऐसे ढेरों व्यंग और चुटकुलों से प्रेरित होती है.

उदाहरण देखिये, अपने What happens when you fail in an exam! शो के दौरान जाकिर बोलते हैं – यार कभी कुछ भी पहनों पर माँ से मत पूछना….क्या है न माँ प्यार बहुत करती है… और मेरी मम्मी ने बचपन से ही मुझे बड़े लाड-प्यार से पाला है. बड़ा नटखट है मेरा किशन-कन्हैया और क्या है वो… यशोमति मैया से बोले नन्द लाला राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला

लोग ये सुनकर लोग थोड़ा हँसते हैं, कुछ थोड़ा अचरज भी महसूस करते हैं. इस पर जाकिर बोलते हैं – ऐसे आक्वर्ड मत हो जाओ कि मुसलमान के घर में कृष्ण के गाने कैसे, भई माँ-बेटे का रिश्ता है यार इसे सेक्युलर रहने दो !

लोग गदगद हो उठते हैं और जोरदार तालियों से प्रतिक्रिया करते हैं. यूट्यूब पर ये विडियो 4 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है.

 

स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपनी शायरी के कारण तो कभी कविता की वजह से. जाकिर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष से भरा लंबा सफर तय किया है. अब वो इतने सफल हो चुके हैं कि लग्जरी लाइफ जी रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं, जो दुबई वेकेशन के हैं. उन्होंने अपने पैरेंट्स को फ्लाइट में बिजनस क्लास में सफर कराया। ये देख फैंस तो क्या जाने-माने सिलेब्स का भी दिल भर आया. सभी उन्हें ढेर सारी दुआए दे रहे हैं. एक ने तो लिखा, 'यही बिजनस का असली क्लास है.'

 

 

मैं शून्य पे सवार हूँ

बेअदब सा मैं खुमार हूँ

अब मुश्किलों से क्या डरूं

मैं खुद कहर हज़ार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ

उंच-नीच से परे

मजाल आँख में भरे

मैं लड़ रहा हूँ रात से

मशाल हाथ में लिए
न सूर्य मेरे साथ है

तो क्या नयी ये बात है

वो शाम होता ढल गया

वो रात से था डर गया

मैं जुगनुओं का यार हूँ

मैं शून्य पे सवार हूँ

भावनाएं मर चुकीं

संवेदनाएं खत्म हैं

अब दर्द से क्या डरूं

ज़िन्दगी ही ज़ख्म है

मैं बीच रह की मात हूँ
 

मैं काली का श्रृंगार हूँ

मैं शून्य पे सवार हूँ

हूँ राम का सा तेज मैं

लंकापति सा ज्ञान हूँ
किस की करूं आराधना
सब से जो मैं महान हूँ
ब्रह्माण्ड का मैं सार हूँ
मैं जल-प्रवाह निहार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ

Written By:
Zakir Khan