हिन्दू ज्योतिषी ने दिया नाम एआर रहमान: आज जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर सभी दे रहें बधाईयां

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 06-01-2023
हिन्दू ज्योतिषी ने दिया नाम एआर रहमान: आज जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर सभी दे रहें बधाईयां
हिन्दू ज्योतिषी ने दिया नाम एआर रहमान: आज जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर सभी दे रहें बधाईयां

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

ऑस्कर विजेता एआर रहमान आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये बहुत कम ही लोग जानते हैं कि ए.आर रहमान का असली नाम दिलीप शेखर है. दिलीप का जन्म 6 जनवरी 1967 को हुआ था. संगीत के सरताज और सुरों के जादूगर कहे जाने वाले ए आर रहमान के चाहने वाले आज पूरी दुनिया में हैं. उनके आवाज में ऐसा जादू है कि फैंस उनके हर गाने को हमेशा सुनना पसंद करते हैं. 

आज ए आर रहमान का जन्मदिन हैं. उनका जन्म 6 जनवरी, 1967 को तमिलनाडु में हुआ था. रहमान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने न केवल कंपोज किए बल्कि गाए भी, जो आज भी लोगों की जुबां पर हैं. #HBDARRahman सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. सभी उन्हें विश कर रहें हैं.
 
 

हिन्दू ज्योतिष ने मुझे मुस्लिम नाम दिया: एआर रहमान 
 
दिलीप की बहन बीमार हो गईं थीं. जिसके बाद उनका पूरा परिवार एक मुस्लिम पीर के पास गया. उस पीर ने उनके परिवार पर कुछ ऐसा करिश्मा किया की परिवार की हालत में सुधार होना शुरू हो गया. बहन की तबियत में सुधार आया तो उनकी मां बेहद खुश हो गईं. इस घटना के बाद दिलीप की मां ने सोचा कि उनके मुश्किल वक्त में उनका साथ इस्लाम ने दिया. जिसके बाद उनके पूरे परिवार ने इस्लाम को कबूल कर लिया.
 
धर्म बदलने के बाद 80 के दशक में दिलीप का पूरा परिवार एक ज्योतिषी के पास गया जहां उनकी मां ने ज्योतिषी ने उनकी बेटी की शादी के बारे में कई पसवाल किए. लेकिन ज्योतिषी ने लड़की से ज्यादा उनके बेटे में अपनी रूचि दिखाई और दिलीप उस दौरान अपना नाम बदलवाना चाहते थे. ज्योतिषी से उनके लिए नाम पूछा गया. जहां ज्योतिषी ने उन्हें दो नाम बताए.
 
पहला था ‘अब्दुल रहीम’ और दूसरा था ‘अब्दुल रहमान’ लेकिन फिर ज्योतिषी ने उनका नाम में रहमान जोड़ने की बात कही. जिसके बाद अब्दुल रहमान तय हुआ. लेकिन दिलीप ने अपना नाम बदलकर अल्लाह रखने की सोची और उनका नाम पड़ा ”अल्लाह रक्खा रहमान” नसरीन मुन्नी कबीर की किताब ‘एआर रहमान डी स्पिरिट ऑफ म्यूजिक’ में रहमान किताब में कहते हैं एक हिन्दू ज्योतिषी ने मुझे मुस्लिम नाम दिया.
 
 
चर्चित म्यूजिक कंपोज़र की लाइफ से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प फैक्ट्स…

इस शख्स के साथ आता है बर्थडे 
 
एआर रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो है और उनके तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. उनके बेटे अमीन (Ameen) का बर्थडे भी उनके साथ ही यानी 6 जनवरी को आता है.
 
एक साथ 4 की-बोर्ड चलाए
 
एआर रहमान 13 साल की उम्र में दूरदर्शन के 'वंडर बैलून' में नजर आए थे. वहां वह एक अद्भुत बच्चे के रूप में मशहूर थे, जो एक ही वक्त में 4 की-बोर्ड बजा सकता था.
 
तब से, उनकी असाधारण प्रतिभा और आर्थिक परेशानियों के बाद भी करियर में आगे बढ़ने के जुनून को जारी रखा. एक और दिलचस्प तथ्य यह भी है कि जिस की-बोर्ड को वह अपनी यंग ऐज में बजाते थे, वह उनके चेन्नई स्टूडियो में मौजूद है. 
 
म्यूजिक कंपोजर नहीं बनना चाहते थे
 
पूरी दुनिया में अपने गानें से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाले रहमान म्यूजिक कंपोजर नहीं बनना चाहते थे, बल्कि उनकी ख्वाहिश तो कंप्यूटर इंजीनियर बनने की थी.
 
एयरटेल की सिग्नेचर ट्यून बनाई
 
मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल की मशहूर धुन भी रहमान के द्वारा ही बनाई गई है. वहीं आप ये सुनकर हैरान हो जाएंगे कि इसे इसे लगभग 150 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. 
 
सलमान की फिल्म के लिए बनाया था 'जय हो' 
 
एआर रहमान की 'स्लमडॉग मिलियनेयर' का फेमस सॉन्ग 'जय हो' मूल रूप से सलमान खान की फिल्म 'युवराज' के लिए बनाया गया था. लेकिन मेकर सुभाष घई को फिल्म में एक्टर जायद खान के लिए यह अच्छा नहीं लगा.
 
जिसके बाद इसे 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फिल्म में लिया गया. बाद में ये गाना ऐसा हिट हुआ कि इसने इतिहास रच दिया. एआर रहमान को गाने के लिए  बेस्ट ऑरिजनल स्कोर और बेस्ट सॉन्‍ग के अवॉर्ड से नवाजा गया.