गरिमा ने बताया, जुबिन की आखिरी फिल्म का इंतजार जल्द खत्म होगा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-09-2025
Garima said that the wait for Jubin's last film will soon be over.
Garima said that the wait for Jubin's last film will soon be over.

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

अनेक लोकप्रिय गीतों के गायक जुबिन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके अचानक निधन से न केवल असम में, बल्कि दुनिया भर में फैले उनके प्रशंसकों के बीच गहरा शोक व्याप्त है। 400 से अधिक गानों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाले इस प्रतिभाशाली कलाकार की आखिरी फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है, जो कई लोगों के लिए एक अनजान तथ्य है।

हाल ही में जुबिन की पत्नी गरिमा ने इस अप्रकाशित अंतिम प्रोजेक्ट के बारे में बात की। एक भारतीय समाचार एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में गरिमा ने बताया कि जुबिन की आखिरी फिल्म 'रूई रूई बिनाले' 31 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। उन्होंने कहा, "हम एक फिल्म पर काम कर रहे थे जो अभी रिलीज़ नहीं हुई है। यह जुबिन की आखिरी फिल्म होगी और हम उनकी इच्छा के अनुसार ही काम करेंगे। फिल्म तय तारीख पर ही रिलीज़ होगी।"

गरिमा ने आगे बताया कि इस फिल्म के लिए जुबिन की आवाज़ की डबिंग अभी पूरी नहीं हो पाई है। इसमें उन्होंने एक अंधे कलाकार की भूमिका निभाई थी और यह पूरी तरह संगीत और प्रेम पर आधारित कहानी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म सभी दर्शकों के दिल को छू लेगी।

उन्होंने कहा, "हम अभी डबिंग का काम पूरा नहीं कर पाए हैं, जिससे फिल्म में एक खालीपन रहेगा जिसे भरना मुश्किल होगा। हालांकि फिल्म का बाकी काम और गानों की रिकॉर्डिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी।"

गौरतलब है कि 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबिन अचानक बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी। उनका पार्थिव शरीर एक निजी विमान से असम लाया गया और मंगलवार को गुवाहाटी के कमरकुची गाँव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।