मुंबई
'बिग बॉस 19' में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, और इस बार शो में हलचल मचाई है ग्वालियर की स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल ने। तान्या अपनी लग्जरी और ओवर-द-टॉप लाइफस्टाइल कहानियों को लेकर पहले ही चर्चा में हैं, और अब उनकी कॉफी पीने की "बेसिक रूटीन" सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
शो में अपनी सबसे करीबी दोस्त नीलम गिरी से बातचीत में तान्या ने खुलासा किया कि:"यहां लोगों को कुछ नहीं पता, मैं बहुत डाउन टू अर्थ होने का नाटक करती हूं। कॉफी पीने के लिए मैं ग्वालियर से आगरा जाती हूं। लेकिन सीधी कॉफी नहीं पीती। वह ठंडी होनी चाहिए बिल्कुल, इसलिए एक आइस बॉक्स साथ ले जाती हूं। कॉफी उसमें रखती हूं और फिर ताजमहल के पीछे जो गार्डन है, वहां एक बेंच पर बैठकर कॉफी पीती हूं। ये मेरा बेसिक है।"
तान्या का ये "बेसिक" रूटीन सुनकर घरवाले और दर्शक हैरान भी हुए और हंसी से लोटपोट भी।
इतना ही नहीं, तान्या ने ये भी बताया कि उन्हें हर दो महीने में लंदन से एक बिस्किट मंगाया जाता है, वरना वो रोने लगती हैं।
तान्या पहले भी अपनी शाही जीवनशैली को लेकर सुर्खियों में रही हैं — जैसे:
उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं,
ग्वालियर के उनके घर में सिर्फ कपड़ों के लिए एक पूरा फ्लोर है,
और वो सिर्फ चांदी की बोतल से पानी पीती हैं।
उन्होंने बिग बॉस में 800 साड़ियां लेकर एंट्री की है।
शुरुआत में ये दावे घरवालों को चिढ़ाते थे, लेकिन अब उन्हें एंटरटेनमेंट का हिस्सा मानकर कुछ कंटेस्टेंट्स मस्ती में तान्या को छेड़ते भी हैं। 'बिग बॉस 19' अब अपने पांचवें हफ्ते में पहुंच चुका है। घर में ग्रुप्स बन चुके हैं, और बाहर निकाली गई कंटेस्टेंट नेहल चूडासमा एक सीक्रेट रूम में हैं और जल्द ही घर में वापसी कर सकती हैं।