नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें उनके काम से ज़्यादा उनके कपड़ों और निजी रिश्तों को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
हाल ही में भारतीय मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया कि लंबे समय से लोग उनके बोल्ड आउटफिट्स, रिश्तों और करियर को लेकर बातें करते आए हैं। लेकिन अब उन्होंने तय कर लिया है कि वह किसी को सफाई नहीं देंगी।
अभिनेत्री ने कहा, “लोग मुझे यह बताते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। वे मुझे हर बात पर जज करते हैं—चाहे वह मेरा करियर हो, मेरे कपड़े हों या मेरे रिश्ते। लेकिन जिस दिन मैंने खुद को समझाना बंद कर दिया, उसी दिन मैंने खुद को आज़ाद महसूस किया। मेरे बारे में मेरी अपनी लिखी कहानी ही सबसे अहम है।”
मलाइका ने आगे कहा, “मुझे अक्सर ‘बहुत ज़्यादा बोल्ड’ या ‘बहुत ज़्यादा मुखर’ कहा जाता है। लेकिन अब मैं इसे अपनी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत मानती हूँ। अगर मैं किसी के लिए ‘बहुत ज़्यादा’ हूँ, तो शायद वह मेरे लिए ‘काफ़ी’ नहीं है।”
मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अभिनेता अरबाज़ खान से शादी की थी। करीब 19 साल बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद वह अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहीं। हाल ही में यह रिश्ता भी खत्म हो गया।