ऐश्वर्या राय बच्चन अब ससुराल से ज़्यादा मां के घर में बिता रही हैं वक्त!

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-09-2025
Aishwarya Rai Bachchan is now spending more time at her mother's house than at her in-laws' home!
Aishwarya Rai Bachchan is now spending more time at her mother's house than at her in-laws' home!

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिनेता अभिषेक बच्चन की शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर बीते दिनों कई तरह की अफवाहें सामने आईं। हालांकि बाद में यह साफ हो गया कि दोनों के अलग होने की कोई योजना नहीं है और वे एक साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं। बावजूद इसके, अभिषेक या ऐश्वर्या ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

अब चर्चा यह है कि ऐश्वर्या इन दिनों बच्चन परिवार के घर से अधिक समय अपनी मां के पास बिता रही हैं। निर्देशक प्रह्लाद कक्कड़ ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा कि यह महज़ अफवाहों पर आधारित अटकलें हैं।

प्रह्लाद कक्कड़ के मुताबिक, ऐश्वर्या की मां पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। इसी कारण ऐश्वर्या अपनी मां के साथ नियमित रूप से समय बिता रही थीं। उन्होंने बताया, “ऐश्वर्या रोज़ अपनी बेटी आराध्या को स्कूल छोड़कर अपनी मां से मिलने जाती थीं और लौटते समय आराध्या को स्कूल से लेकर आती थीं। यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा था।”

प्रह्लाद ने आगे कहा, “ऐश्वर्या का अपनी मां के साथ गहरा रिश्ता है। उनकी देखभाल करना बिल्कुल स्वाभाविक है। इसी वजह से इन अफवाहों को कोई महत्व नहीं दिया गया।”

इस बीच यह भी खबरें आईं कि ऐश्वर्या का अपनी सास जया बच्चन और ननद श्वेता बच्चन के साथ तालमेल ठीक नहीं है। लेकिन प्रह्लाद कक्कड़ ने इसे पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा, “ये सब बेबुनियाद बातें हैं। वह आज भी उस परिवार की बहू हैं और वही उनका घर है। अगर अलगाव होता तो अभिषेक भी अपनी सास से मिलने नहीं जाते। यही सबूत है कि तलाक की अटकलें झूठी हैं।”