दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली ने ‘अमर सिंह चमकीला’ को इंटरनेशनल एमी के लिए नामित होने पर खुशी जतायी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-09-2025
Diljit Dosanjh, Imtiaz Ali express happiness over 'Amar Singh Chamkila' being nominated for an International Emmy
Diljit Dosanjh, Imtiaz Ali express happiness over 'Amar Singh Chamkila' being nominated for an International Emmy

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली और अभिनेता-संगीतकार दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को दो अंतरराष्ट्रीय एमी के लिए नामित किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे पंजाब और उसके कलाकारों का सम्मान बताया है.
 
पंजाबी संगीतकार दिवंगत अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित यह कहानी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की गई और इसे टीवी फिल्म /मिनी- वेब सीरीज़ की श्रेणी में नामित किया गया है वहीं दोसांझ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में नामित किया गया है.
 
‘इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने बृहस्पतिवार रात न्यूयॉर्क में दोनों नामांकनों की घोषणा की.
 
निर्देशक अली ने एक बयान में कहा, ‘‘पंजाब की धरती की खुशबू से जुड़े होने के वजह से ‘अमर सिंह चमकीला’ एक अलग तरह की फिल्म है.’’
 
अली ने कहा, ‘‘संघर्ष से कला निखरकर सामने आती है, यह तथ्य इस फिल्म में अमर सिंह चमकीला के जीवन के माध्यम से सामने लाया गया है. हम सभी बहुत खुश हैं कि हम ऐसे अनोखे व्यक्ति की कहानी को सामने ला सके.’’
 
न्यूयॉर्क शहर में 24 नवंबर को आयोजित होने वाले 53वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह के लिए फिल्म नामित हुई है.
 
दोसांझ को चमकीला की भूमिका के लिए व्यापक प्रशंसा मिली है। चमकीला की 1988 में अपनी पत्नी अमरजोत के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय वह 27 वर्ष के थे। दोसांझ ने कहा कि यह सम्मान दिवंगत संगीतकार को श्रद्धांजलि है.
 
दोसांझ (41) ने कहा, ‘‘मैं सचमुच गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि पंजाब के एक कलाकार को अंतरराष्ट्रीय एमी जैसे प्रतिष्ठित मंच पर वैश्विक स्तर पर पहचाना और सराहा जा रहा है। मैं इम्तियाज़ अली सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए चुना.