आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भुवनेश्वर: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार रविवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे, जहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े। अभिनेता को देखने और उनसे मिलने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। इस मौके पर अक्षय कुमार ने सिर्फ मनोरंजन की बात नहीं की, बल्कि समाज से जुड़ा एक मजबूत संदेश भी दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अक्षय कुमार ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा न सिर्फ व्यक्ति के भविष्य को बर्बाद करता है, बल्कि पूरे परिवार को भी प्रभावित करता है। अभिनेता ने युवाओं को माता-पिता का सम्मान करने का संदेश देते हुए कहा कि माता-पिता जीवन की सबसे बड़ी ताकत होते हैं और उनके संस्कार ही इंसान को सही राह दिखाते हैं। उनके इस संदेश को वहां मौजूद लोगों ने तालियों के साथ सराहा।
अक्षय कुमार ने भुवनेश्वर की तारीफ करते हुए शहर को सुंदर और पवित्र बताया। उन्होंने कहा कि वह पहले भी यहां आ चुके हैं और हर बार उन्हें यहां के लोगों से बहुत प्यार और अपनापन मिला है। अभिनेता के मुताबिक, भुवनेश्वर की गर्मजोशी और सादगी हमेशा उनके दिल को छू जाती है। उन्होंने लोगों के स्नेह और समर्थन के लिए आभार भी जताया।
इस दौरे के दौरान अक्षय कुमार ने कटक और भुवनेश्वर में एक ज्वेलरी स्टोर का उद्घाटन भी किया। इससे पहले इसी महीने 4 दिसंबर को वह जोधपुर से वियतनाम जाते समय बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए रुके थे, जहां उस वक्त भी उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ जुट गई थी।
कामकाज की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘हैवान’ में नजर आएंगे, जिसमें सैफ अली खान भी अहम भूमिका में होंगे। यह फिल्म 17 साल बाद अक्षय और सैफ को एक बार फिर साथ लेकर आ रही है। इससे पहले दोनों ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘आरजू’ और ‘टशन’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में सायामी खेर भी प्रमुख भूमिका निभा रही हैं और इसके 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।