नई दिल्ली।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर अपने अनोखे सवालों के चलते सुर्खियों में हैं। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आम खाने को लेकर पूछे गए सवाल के बाद इस बार उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संतरे को लेकर ऐसा ही सवाल पूछ लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान अक्षय कुमार एक चर्चा सत्र में मुख्यमंत्री फडणवीस का इंटरव्यू ले रहे थे। बातचीत की शुरुआत में अक्षय ने बताया कि यह उनका दूसरा बड़ा इंटरव्यू है — इससे पहले वे प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू कर चुके हैं।
उस पुराने इंटरव्यू को याद करते हुए अक्षय ने हंसते हुए कहा, "मैंने प्रधानमंत्री से पूछा था कि आप आम कैसे खाते हैं। इस पर लोगों ने मेरा खूब मज़ाक उड़ाया। लेकिन मैं जैसा हूँ, वैसा ही रहूँगा, खुद को बदल नहीं सकता।"
इसके बाद अक्षय ने मुख्यमंत्री से पूछा, "आप नागपुर से हैं, और नागपुर के संतरे दुनियाभर में मशहूर हैं। तो आप संतरे कैसे खाना पसंद करते हैं?"
अक्षय के इस सरल लेकिन अनोखे सवाल पर देवेंद्र फडणवीस हँस पड़े। उन्होंने जवाब दिया, "मुझे संतरे बहुत पसंद हैं, मैं रोज़ाना एक से ज़्यादा संतरे खाता हूँ।" इसके साथ ही उन्होंने एक दिलचस्प तरीका भी साझा किया — "मैं संतरे को बीच से काटता हूँ, उस पर थोड़ा नमक छिड़कता हूँ और फिर उसे आम की तरह खाता हूँ।"
मुख्यमंत्री का यह अनोखा तरीका सुनकर अक्षय भी चौंक गए। उन्होंने हँसते हुए कहा, "आज मैंने कुछ नया सीखा, अब मैं भी ऐसे ही संतरे खाने की कोशिश करूँगा।"
गौरतलब है कि 2019 में अक्षय कुमार ने जब प्रधानमंत्री मोदी से नींद और आम खाने से जुड़े निजी सवाल किए थे, तो वे खूब ट्रोल हुए थे और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। अब एक बार फिर, 'संतरा कांड' के जरिए उन्होंने अपनी वही दिलचस्प शैली दोहराई है।