यूपीः मदरसा बोर्ड के परीक्षा परिणाम देरी से घोषित करने का नजीता भुगत रहे हैं छात्र

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 02-10-2021
यूपीः मदरसा बोर्ड
यूपीः मदरसा बोर्ड

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
यूपी मदरसा बोर्ड ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक परिणामों की घोषणा की थी. छात्रों को अब मदरसा बोर्ड की देरी का परिणाम भुगतना पड़ रहा है. जहां मदरसा छात्रों के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश मुश्किल हो गया है, वहीं जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उत्कृष्ट परीक्षाओं के पूरा होने से परे पाठ्यक्रम को लेकर चिंतित हैं.
 
यूपी में सभी बोर्ड के नतीजे आने के काफी समय बाद मदरसा बोर्ड ने अब सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के नतीजे घोषित किए हैं. इस देरी से अच्छे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों का दाखिला मुश्किल हो गया है. मदरसों में प्रवेश प्रक्रिया भी प्रभावित हुई है.
 
रिजल्ट घोषित होने के बाद भी छात्रों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. वहीं दूसरी ओर कामिल के प्रथम और द्वितीय वर्ष और फाजिल के प्रथम वर्ष की परीक्षाओं का सिलसिला अब शुरू हुआ है. आधे से अधिक शैक्षणिक सत्र बीत जाने पर परिणाम कब तक जारी होगा यह पता नहीं है.
 
यूं तो बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं और परिणामों में देरी यूपी मदरसा बोर्ड की प्रथा रही है, लेकिन इस साल मदरसा शिक्षा बोर्ड पदोन्नति के माध्यम से परिणाम जारी करने में भी अन्य शिक्षा बोर्डों से पिछड़ गया है, जिसका परिणाम अब छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.