यूपी बोर्ड के नतीजे जारी, 10वीं में 89.55 और 12वीं में 82.60 प्रतिशत परिणाम

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-04-2024
UP Board results
UP Board results

 

प्रयागराज. यूपी बोर्ड वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी हो गया. माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में परिणाम की घोषणा की.

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल का 89.55 और इंटरमीडिएट का 82.60 प्रतिशत परिणाम है. दसवीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है. बागपत बड़ौत के ⁠विष्णुचौधरी, अमरोहा की काजल सिंह और सीतापुर की कशिश मौर्य दूसरे नंबर पर हैं. लड़कियों ने फिर बाजी मारी है.

सचिव ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा इस बार 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चली थी. उसके बाद प्रदेश भर में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 16 से 31 मार्च तक चला था. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इसमें से 10वीं के 29,47,311 और 12वीं के 25,77,997 छात्र शामिल थे. 3,24,008 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी. 

 

ये भी पढ़ें :   असम के 70 वर्षीय मेहबूब अली की राजनीतिक जुड़ाव को लेकर अपील
ये भी पढ़ें :   मोमिनपुर की साइमा खान ने UPSC में 165 वीं रैंक हासिल की, बताए कामयाबी के गुर