अलीगढ़,
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में 24–25 सितंबर को मेडिकल अटेंडेंस स्कीम (MAS) बिल्डिंग में दो दिवसीय सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ के तहत आयोजित किया गया और विश्वविद्यालय के सफाईकर्मियों की भूमिका को मान्यता देने के उद्देश्य से शुरू किया गया, जो कैंपस की सफाई और स्वच्छता में अग्रिम पंक्ति के संरक्षक हैं।
शिविर का उद्घाटन प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने किया, उनके साथ प्रो. हमद उस्मानी, निदेशक MAS, और डॉ. एम. सलमान शाह, डिप्टी डायरेक्टर MAS उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र में प्रो. नेहा अग्रवाल, चेयरपर्सन, डिपार्टमेंट ऑफ पेरियोडॉन्टिक्स एंड कम्युनिटी डेंटिस्ट्री और डॉ. अब्दुल्ला, डिपार्टमेंट ऑफ ओफ्थाल्मोलॉजी के साथ फैकल्टी सदस्य, स्टाफ और छात्र भी मौजूद थे। शिविर में 100 से अधिक सफाई मित्र अपने परिवारों के साथ सक्रिय रूप से शामिल हुए।
प्रो. खान ने सफाईकर्मियों को विश्वविद्यालय के “गुमनाम नायक” बताते हुए कहा कि उनकी अथक सेवा सभी के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा, “यह शिविर केवल आभार व्यक्त करने का माध्यम नहीं बल्कि सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और गरिमा के प्रति AMU की प्रतिबद्धता की पुष्टि भी है।”
विश्वविद्यालय स्वास्थ्य कार्यालय और MAS द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य जागरूकता, व्यावसायिक सुरक्षा और कल्याणकारी उपायों पर ध्यान दिया गया। विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और विशेष परामर्श भी प्रदान किए गए।
डॉ. अली जफर अबेदी, विश्वविद्यालय स्वास्थ्य अधिकारी, ने प्रशासन और सहयोगी विभागों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास AMU की समावेशी सोच और सभी सदस्यों के योगदान की मान्यता को दर्शाते हैं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से AMU ने सामुदायिक सहभागिता, सहानुभूति और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण पेश करते हुए स्वच्छ, स्वस्थ और समावेशी कैंपस निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित किया।