हैदराबाद
मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU) में आज औपचारिक रूप से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. इश्तियाक अहमद ने परिसर को स्वच्छ रखने पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कर्मचारियों से केंद्र सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान को लागू करने की अपील करते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थान का वातावरण स्वच्छ बनाए रखना केवल सफाई कर्मचारियों की ही नहीं, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मियों की भी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. इश्तियाक अहमद ने शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ भी दिलाई। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत MANUU में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।