अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्राणी विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. कु़दसिया ताहसीन को डायरेक्टरेट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की निदेशक का कार्यभार तत्काल प्रभाव से सौंप दिया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी दो वर्ष की अवधि के लिए या अगली अधिसूचना जारी होने तक दी गई है।
प्रो. ताहसीन एक प्रख्यात विद्वान हैं और एएमयू की एकमात्र ऐसी शिक्षिका हैं जिन्हें देश की तीनों प्रमुख विज्ञान अकादमियों—आईएनएसए (INSA), आईएएससी (IASc) और एनएएसआई (NASI)—की फैलोशिप प्राप्त है। वह अपने साथ व्यापक अकादमिक, प्रशासनिक और संस्थागत अनुभव लेकर आती हैं।
अपने लंबे शैक्षणिक करियर में उन्होंने विश्वविद्यालय की कई महत्वपूर्ण समितियों और प्रशासनिक दायित्वों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उनके पूर्व दायित्वों में शामिल हैं—
उपनिदेशक, डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन (2022)
एबीके स्कूल्स की ओएसडी (2021)
महिला सुरक्षा पर विश्वविद्यालय की प्रशासनिक समिति की सदस्य
स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों की पाठ्यक्रम समन्वयक
एम.एससी. प्रवेश परीक्षाओं की समन्वयक
सात वर्षों तक नेमाटोलॉजी अनुभाग की प्रभारी
प्रो. ताहसीन विश्वविद्यालय की नवाचार समिति की भी सदस्य रही हैं, जिसका उद्देश्य अंतरविषयी शोध को बढ़ावा देना है। उन्होंने एएमयू में कई कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और शैक्षणिक आयोजनों का सफलतापूर्वक संचालन किया है।
नेमाटोड टैक्सोनॉमी, विकास जीवविज्ञान और पारिस्थितिकी मूल्यांकन में उनके अग्रणी शोध कार्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। इस क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें ओएनटीए (ONTA) स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गयायह सम्मान पाने वाली वह पहली एशियाई वैज्ञानिक हैं।