एयरो डिजाइन चैलेंज में 60 भारतीय टीमों में जामिया दूसरे स्थान पर

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 24-08-2021
जामिया मिल्लिया इस्लामिया
जामिया मिल्लिया इस्लामिया

 

नई दिल्ली. जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग के तीन छात्रों और चार छात्राओं वाली एक सात सदस्य टीम ने एयरो डिजाइन चैलेंज में दूसरा स्थान हासिल किया है.

यह चैलेंज प्रतिष्ठित वैश्विक संस्था ‘सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स’ (एसएई) द्वारा आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में देशभर के छात्रों ने हिस्सा लिया था. जामिया की इस टीम के सात सदस्यों में से चार छात्राएं हैं. चैलेंज में दूसरा स्थान जीतने जामिया टीम लीडर इनमें से ही एक छात्रा है. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों की 60 से अधिक टीमों ने भाग लिया.

सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स इंडिया साउदर्न सेक्शन (एसएईआईएसएस) ऑटो-परिवहन क्षेत्र में विकास और प्रगति को बढ़ावा देता है. सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स एसएई अपने क्षेत्र में एक वैश्विक लीडर है. इसी के अंतर्गत विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के छात्रों के लिए ‘एयरो डिजाइन चैलेंज-2021’ आयोजित किया गया.

जामिया विश्वविद्यालय के मुताबिक जामिया के छात्रों ने एक चैलेंज की नियमित श्रेणी के अंतर्गत ‘डिजाइन’ में दूसरा स्थान हासिल किया है. एसएई एक वैश्विक लीडर है, जो ऑटो-परिवहन क्षेत्र में विकास और प्रगति को बढ़ावा देता है.

टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए, प्रोफेसर नजमा अख्तर, कुलपति, जामिया ने कहा कि इस तरह की एलीट सोसाइटी एसएई से पुरस्कार प्राप्त करने से जामिया की शिक्षण-अधिगम क्षमता को बढ़ावा मिलता है और अग्रणी संस्थान के रूप में उसकी छवि निखरती है. प्रो. एस.एम. मुजक्किर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, जेएमआई ने फिक्स्ड विंग अनमेंड व्हीकल के डिजाइन के लिए टीम के परामर्शदाता थे.

गौरतलब है कि जामिया विश्वविद्यालय में रिसर्च कार्य पर एक विशेष ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसन्धान परिषद् (आईसीएसएसआर) के सहयोग से 30 अगस्त श्शोध प्रविधिश् पर यह ऑनलाइन पाठ्यक्रम, आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए गूगल कक्षा भी बनाई गई है.