इराकी कुर्दिस्तान के प्रो. तालिब रिसर्च सहयोग के लिए पहुंचे जामिया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-07-2022
इराकी कुर्दिस्तान के प्रो. तालिब रिसर्च सहयोग के लिए पहुंचे जामिया
इराकी कुर्दिस्तान के प्रो. तालिब रिसर्च सहयोग के लिए पहुंचे जामिया

 

नई दिल्ली. इराकी कुर्दिस्तान रीजन व नई दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया के बीच रिसर्च एवं शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण संबंध स्थापित किए जा सकते हैं. इराक कुर्दिस्तान रीजन के डॉ. तालिब मुहम्मद शरीफ ओमर ने इस सिलसिले में जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर से मुलाकात की है. इस महत्वपूर्ण मुलाकात में केंद्र सरकार का उच्च शिक्षा मंत्रालय भी शामिल रहा. एरबिल पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी, वैज्ञानिक अनुसंधान, कुर्दिस्तान रीजन, इराक सरकार तथा जामिया मिल्लिया इस्लामिया, के बीच अकादमिक और अनुसंधान सहयोग के अवसरों का पता लगाया जा रहा है.

कुलपति, जामिया ने विजिटर का स्वागत किया और जामिया में इराक कुर्दिस्तान रीजन से शिक्षा, फैकल्टी के आदान-प्रदान और इराकी नागरिकों के नामांकन के क्षेत्र में हर संभव सहयोग की पेशकश की.

बाद में, उन्होंने द हिस्ट्री एंड कल्चरल टोलरेंस एंड को एक्सिसटेन्स ऑफ कुर्दिश पीपुल इन द इराकी कुर्दिस्तान रीजन पर एक व्याख्यान दिया, जिसमें विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने भाग लिया.

प्रो. ओमर ने यूके के नॉटिंघम विश्वविद्यालय से टीईएसओएल में एमए किया और सलाहुद्दीन विश्वविद्यालय-एरबिल, इराक में कॉलेज ऑफ लेंग्वेजेज से अंग्रेजी भाषा और लिंगविस्टिक में पीएचडी किया है.

यह एकेडेमिक विजिट भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर), विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा समर्थित है. एक अन्य अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि के तौर पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के इनेक्टस के 'प्रोजेक्ट श्रीमती' ने 'इनेक्टस ग्लोबल रेस टू क्लाइमेट एक्शन' के शीर्ष 5 में स्थान हासिल किया है. इसके तहत मासिक धर्म स्वास्थ्य, स्वच्छता व पर्यावरण सहयोगी सैनिटरी पैड पर जोर दिया गया है. यह जलवायु संकट से निपटने वाली इनेक्टस टीमों और उनकी परियोजनाओं को पहचान कर संगठित करता है. जामिया की टीम अब इस साल के अंत में अमेरिका के प्यूटरे रिको में होने वाले इनेक्टस विश्व कप में जामिया का प्रतिनिधित्व करेगी. इस दौरान जामिया की यह टीम दुनिया भर से चुने गए अन्य चार फाइनलिस्ट के साथ कंपीट करेगी.

गौरतलब है कि इस वक्त जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्थित आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) की कुल नौ छात्राओं ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इनमें से श्रुति शर्मा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा- 2021 में प्रथम स्थान हासिल किया है.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) की नौ छात्राओं सहित कुल तेईस छात्र-छात्राएं सिविल सेवा 2021 में आरसीए से सिलेक्ट हुए हैं. इनमें से कई उम्मीदवारों को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं में जगह मिलेगी.