इलाहाबाद विवि में जोर-शोर से मनाया जाएगा 'आजादी का अमृत महोत्सव'

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 27-06-2021
इलाहाबाद विश्वविद्यालय
इलाहाबाद विश्वविद्यालय

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी/ नई दिल्ली

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (एयू) ने 9 अगस्त से बड़े पैमाने पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने का फैसला किया है. यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश पर किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की केंद्रीय सांस्कृतिक समिति ने इस संबंध में एक विस्तृत योजना तैयार की है और पूरे साल छात्रों को कार्यक्रमों के केंद्र में रखते हुए इसकी मेजबानी करने की योजना है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (एयू) की पीआरओ जया कपूर ने कहा, "योजना के अनुसार, विशेष व्याख्यान और वेबिनार के लिए स्व-रचित कविता पाठ जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा पोस्टर मेकिंग, क्विज, डिबेट और ऑन-द-स्पॉट स्पीचमेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. ये कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे."

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कला, वाणिज्य, विज्ञान और विधि संकाय परिसरों में एक पोस्टर रैली और नुक्कड़ नाटक भी आयोजित करने का प्रस्ताव है. राष्ट्रगान भी एक निर्दिष्ट पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, साइकिल रैलियां आयोजित की जाएंगी और मौजूदा साहित्य का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा.

यूजीसी के पत्र में संस्थानों से यूजीसी के यूनिवर्सिटी एक्टिविटी मॉनिटरिंग पोर्टल (यूएएमपी) पर आयोजित कार्यक्रमों का विवरण अपलोड करने के लिए भी कहा गया है.

महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च के 91 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'आजादी का अमृत महोत्सव' शुरू किया गया था. यह भारत सरकार की एक पहल है जो प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए है.