एएमयू: प्रोफेसर शमशाद अली ने अनोखे तरह के क्रिकेट बल्ले का पेटेंट कराया

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 05-05-2022
एएमयू: प्रोफेसर शमशाद अली ने अनोखे तरह के क्रिकेट बल्ले का पेटेंट कराया
एएमयू: प्रोफेसर शमशाद अली ने अनोखे तरह के क्रिकेट बल्ले का पेटेंट कराया

 

आवाज द वाॅयस /अलीगढ़
 
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर तारिक मुर्तजा और यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के एसोसिएट प्रोफेसर शमशाद अली ने एक ऐसा क्रिकेट बैट विकसित किया है जिसके हैंडल को अलग किया जा सकता है. हैंडल की लंबाई बदली जा सकती है.
 
उन्होंने इस अनोखे उत्पाद को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से पेटेंट करा लिया है.प्रोफेसर तारिक मुर्तजा और शमशाद अली ने कहा, ‘‘क्रिकेटर प्राचीन काल से विभिन्न प्रकार के बल्ले का उपयोग कर रहे हैं. यह बल्ला नए जमाने के क्रिकेट का प्रतीक है.
 
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपनी आवश्यकता के अनुसार इस बल्ले के हैंडल को बदल सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग आकार के हैंडल को फिट कर सकते हैं.इस आविष्कार से किट बैग का वजन कम होगा और यह किफायती भी है.
 
इसे बनाने में लकड़ी का कम इस्तेमाल होगा, इसलिए यह पर्यावरण के अनुकूल भी है.