एएमयू: बलात्कार का धार्मिक संदर्भ देने पर प्रोफेसर जतिंदर कुमार निलंबित

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-04-2022
एएमयू: बलात्कार का धार्मिक संदर्भ देने पर प्रोफेसर जतिंदर कुमार निलंबित
एएमयू: बलात्कार का धार्मिक संदर्भ देने पर प्रोफेसर जतिंदर कुमार निलंबित

 

आवाज द वाॅयस /अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने एक प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है. आरोप है कि उन्होंने फोरेंसिक विज्ञान की कक्षा में हिंदू धर्म में ‘बलात्कार‘ का उदाहरण दिया था. इसकी जांच प्रारंभ कर दी गई है. इसके अलावा उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

एएमयू अधिकारियों के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर डॉ जतिंदर कुमार ने चिकित्सा न्यायशास्त्र की एक क्लास में हिंदू पौराणिक कथाओं में ‘बलात्कार‘ का उल्लेख किया.

इसका पता चलते ही पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 24घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया. जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई.अधिकारियों ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है. जांच के नतीजे आने तक निलंबन बरकरार रहेगा. अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर की गई है.

नोटिस मिलने के बाद प्रोफेसर ने माफी मांगी है.बुधवार को एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को लिखे पत्र में कुमार ने कहा, ‘‘मेरा मतलब किसी विशेष धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. इसका उद्देश्य केवल यह दिखाना था कि बलात्कार अपराध है. लंबे समय से समाज का हिस्सा रहा है.

उन्होंने इसे ‘ अनजाने में हुई गलती‘ बताया और आश्वासन दिया कि ‘भविष्य में ऐसा नहीं होगा.‘ उनके व्याख्यान, जिसमें एक स्लाइड शो भी शामिल था, के बारे में आरोप है कि उन्होंने छात्रों और कर्मचारियों के सदस्यों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.

सोशल मीडिया पर लेक्चर का वीडियो क्लिप पोस्ट किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया. एएमयू के अधिकारियों ने टिप्पणी के लिए उनसे संपर्क करने के बाद बुधवार को जवाब दिया. एएमयू अधिकारियों ने शुरुआत में मेडिसिन संकाय के डीन प्रोफेसर राकेश भार्गव की सिफारिश पर कारण बताओ नोटिस जारी किया.

 एएमयू के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद के नोटिस में कहा गया है, ‘कक्षा में पावरपॉइंट (प्रेजेंटेशन) में आपने जानबूझकर और दुर्भावना से रेप की बात की, जो गलत है.