रमजान 2024: सऊदी अरब में 11 मार्च से रोजा, देखें किस देश में कब होगी सेहरी-इफ्तार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 10-03-2024
Ramadan 2024: Fasting in Saudi Arabia from March 11, see when Sehri-Iftar will be held in which country
Ramadan 2024: Fasting in Saudi Arabia from March 11, see when Sehri-Iftar will be held in which country

 

राकेश चौरासिया /रियाद-नई दिल्ली

इस्लामिक कैलेंडर में शाबान के बाद आने वाला नौंवा महीना मुबारक माहे-रमजान मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीना है. यह महीना आत्म-संयम, भाईचारे और दान का महीना है. रमजान की शुरुआत चांद दिखने के साथ होती है. इसलिए, मुसलमान रमजान के चांद का इंतजार करते हैं. सऊदी अरब ने सोमवार से, तो कई अन्य मुस्लम देशों ने मंगलवार से रमजान शुरू होने की घोषणा की है.

इस्लामिक कैलेंडर चंद्र कैलेंडर पर आधारित है. इसलिए, हर महीने की शुरुआत चांद दिखने के साथ होती है. चांद को अल्लाह की कृपा का प्रतीक माना जाता है. रमजान का चांद देखकर मुसलमान अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं. रमजान के चांद का इंतजार करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. यह मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक रीति-रिवाज है. चांद दिखने के बाद सभी मुसलमान एक साथ रोजा रखना शुरू करते हैं. यह मुसलमानों में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है.

सऊदी अरब रॉयल कोर्ट ने एक बयान में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने घोषणा की है कि सोमवार, 11 मार्च, 2024 को इस वर्ष 1445 हिजरी के लिए रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत होगी.

हरमैन हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया है, ‘‘ब्रेकिंग न्यूजः सऊदी अरब में अर्धचंद्र देखा गया है. इसलिए, रमजान 1445 आज रात से शुरू होगा. अल्लाह ﷻ हमारे सियाम, कियाम और इबादत के कृत्यों को स्वीकार करे और वह हमें इस धन्य महीने के अनमोल क्षणों का उपयोग उस चीज में संलग्न करने की क्षमता प्रदान करे, जो उसे प्रसन्न करता है. आमीन.

 

  • रमजान की आमद को लेकर ब्रूनेई ने घोषणा की है कि रमजान का चांद नजर नहीं आया. लिहाजा मंगलवार, 12 मार्च को रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा.
  • मलेशिया ने घोषणा किया गया कि, 12 मार्च से पवित्र महीने का आगाज होगा और लोग पहला रोजा रखेंगे.
  • इंडोनेशिया में धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने घोषणा की कि मंगलवार को रमजान का पहला दिन है और 11 मार्च को 30 शाबान है. इंडोनेशिया में भी रमजान का चांद नजर नहीं आया.
  • सिंगापुर के मुफ्ती डॉ. नजीरुद्दीन मोहम्मद नासिर ने घोषणा किया कि सिंगापुर में भी चांद दिखने का आसार कम नजर आ रहे हैं. रमजान का आगाज 12 मार्च से होगा.
  • ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि, 11 मार्च को शाबान का आखिरी दिन है और मंगलवार यानी 12 मार्च को रमजान का मुबारक महीना शुरू होगा और पहला रोजा रखा जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के ग्रैंड मुफ्ती, इमामों की संघीय परिषद के सहयोग से ऑस्ट्रेलियाई फतवा परिषद ने तस्दीक की है कि 12 मार्च से मुबारक माह का आगाज होगा.
  • अब भारत में भी 12 मार्च को रमजान का आगाज होने की संभावना है. 11 मार्च से मस्जिदों में तरावीह की नमाज का खास एहतेमाम किया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर मसजिदों में सफाई शुरू हो गई है.