मास्टर सलीम की आँखे भर आईं, जब किए बाबा महाकाल के दर्शन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-03-2025
Master Salim's eyes filled with tears when he saw Baba Mahakal
Master Salim's eyes filled with tears when he saw Baba Mahakal

 

उज्जैन. सूफी गायक मास्टर सलीम ने गुरुवार को उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन किए. महाकाल के दर्शन कर उनकी आंखें भर आईं. इस अवसर पर उन्होंने नंदी हॉल में भगवान शिव की साधना भी की.

दरअसल, सिंगर मास्टर सलीम ने उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के चांदी द्वार पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया. गायक मास्टर सलीम ने बाबा महाकाल के दर्शन को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर काफी शांति मिली है.

गायक मास्टर सलीम ने कहा, "आज मैंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और मुझे इतनी शांति महसूस हो रही है, मैं इसे शब्दों में भी बयां नहीं कर सकता हूं. मैं उन लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी वजह से आज मैंने बाबा महाकाल के दर्शन किए. मैं बताना चाहूंगा कि बाबा महाकाल मेरे सपने में कई सालों से आ रहे थे और आज उनके दर्शन कर यह सपना पूरा हो पाया है."

बता दें कि भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में शिव भक्तों पर होली का रंग चढ़ चुका है. हर साल यहां होली के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में हजारों की तादाद में भक्त उमड़ते हैं और भगवान महाकाल के साथ होली खेलते हैं.

ब्रह्म मुहूर्त के साथ ही मंदिर में होली के पर्व का धूमधाम के साथ आगाज होता है. सबसे पहले भगवान महाकाल के दरबार में भस्म आरती होती है. इसके बाद भगवान महाकाल को फूल अर्पित किए जाते हैं. फिर दूध, दही, जल और भांग के साथ भगवान का अभिषेक किया जाता है और फिर फलों के रस से उन्हें स्नान कराया जाता है.