दिल्ली में मनी हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया जयंती

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] • 2 Months ago
Mani Hazrat Khwaja Nizamuddin Auliya Jayanti in Delhi
Mani Hazrat Khwaja Nizamuddin Auliya Jayanti in Delhi

 

मंजूर जहूर/ नई दिल्ली

भारतीय एवं पाकिस्तानी उपमहाद्वीप के सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन मुहम्मद बुखारी चिश्ती की 809वीं जयंती यहां श्रद्धा और सम्मान से मनाई गई. इस संबंध में दिल्ली के निजामुद्दीन में एक बड़ा समारोह आयोजित किया गया. इसके लिए दरगाह को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

समारोह में दरगाह के सेवादारों के अलावा सैकड़ों जायरीन और भक्तों ने भाग लिया. देर रात तक चले समारोह में पवित्र कुरान सस्वर पाठ किया गया. इसके अलावा नात ख्वानी हुई. तकरीर और कव्वाली का भी आयोजन हुआ. दरगाह के सम्मानित और बुजुर्ग गद्दीनशीन और प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय सूफी उपदेशक सैयद नाजिम अली निजामी ने आवाज द वॉयस को बताया कि देर रात तक चले समारोह में, श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया.

nizamuddin

उन्होंने कहा कि महबूब इलाही की जयंती के सिलसिले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अलावा देश के अन्य दरगाहों से आए गदीशानियों ने भी समारोह में भाग लिया. इनमें सैयद फिदा निजामी, सैयद हमद निजामी, सैयद अल-तमिश निजामी शामिल हैं.  सैयद सिद्दीकी सरवर निजामी, सैयद अजमल निजामी और सैयद आफताब निजामी उसमें शामिल रहे. इस मौके पर लंगर का भी इंतजाम किया गया था.