हज व कुर्बानी के शक—ओ—शुबहा दूर करेगा इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया, शुरू की हेल्पलाइन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 02-07-2022
हज व कुर्बानी के शक—ओ—शुबहा दूर करेगा इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया,
हज व कुर्बानी के शक—ओ—शुबहा दूर करेगा इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया,

 

एम मिश्र /लखनऊ
 
ईद उल अजहा में कुर्बानी को लेकर तैयारियां जोर पकड़ रही हैं. कुर्बानी और हज व इबादतों को लेकर लोगों में शक—ओ—शुबहा भी गहराना आम हैं. ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने इसे दूर करने की पहल की है.
 
इसके लिए बकायदा एक हेल्पलाइन शुरू की गई है. इस कुर्बानी हेल्पलाइन की शुरूआत इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के महासचिव मौलाना नईमुर्रहमान सिददीकी ने किया. ऐशबाग ईदगाह स्थित दारुल उलूम फरंगी महल में हेल्पलाइन की शुरूआत करते हुए मौलाना ने कहा कि कुर्बानी, हज और अन्य इबादतों के सही होने के लिये मसायल का जानना जरूरी है.
 
hajj
 
इसके बिना खुदा की इबादत का हक अदा नहीं किया जा सकता. कुरान पाक में ईमान वालों से कहा गया है कि अगर तुमको किसी चीज के बारे में मालूम न हो तो जानकारों से पूछ लो. मौलाना ने कहा कि हेल्पलाइन पर कुर्बानी की अहमियत के साथ साथ नमाज व अन्य को लेकर शक—ओ—शुबहों से जुड़े सवाल किए जा जाते हैं.
 
उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन मुसलमानों की दीनी रहनुमाई के लिए साल 2002 में कायम की गई थी.
qurbani
 
एक जुलाई से 13 जुलाई तक काम करेगी हेल्पलाइन
 
मौलाना ने बताया कि कुर्बानी हेल्पलाइन एक जुलाई से 13 जुलाई तक कार्यरत रहेगी. हेल्पलाइन पर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक सवाल पूछे जा सकेंगे. हेल्पलाइन से निम्नलिखित मोबाइल नंबरों, ई-मेल और व्हाटस ऐप पर सम्पर्क किया जा सकता है.
 
9415023970, 9335929670, 7007705774, 9415102947, 9140427677

वेबसाइट- www.farangimahal.in और ई-मेल, [email protected]