राकेश चौरासिया
रमजान का महीना चल रहा है और इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं. रोजे के दौरान कई चीजों से बचना होता है, जिनमें खाने-पीने के साथ ही शारीरिक संबंध भी शामिल हैं. लेकिन कुछ लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या होठों पर किस करने से रोजा टूट जाता है या नहीं?
इस बारे में इस्लामिक विद्वानों की अलग-अलग राय है. कुछ विद्वानों का मानना है कि होठों पर किस करने से रोजा टूट जाता है, क्योंकि इसमें मुंह की लार का आदान-प्रदान होता है. लार को शरीर का एक तरल पदार्थ माना जाता है और रोजे के दौरान किसी भी तरल पदार्थ का सेवन करने से रोजा टूट जाता है.
वहीं, कुछ अन्य विद्वानों का मानना है कि होठों पर किस करने से रोजा नहीं टूटता है, क्योंकि इससे लार का आदान-प्रदान बहुत कम मात्रा में होता है. या बोसा इस तरह लिया जाए कि लार का आदान-प्रदान न हो. वे यह भी तर्क देते हैं कि किस करने से कोई यौन उत्तेजना नहीं होती है, और यह केवल प्यार और स्नेह का इजहार है.
तो क्या करें?
यह भी ध्यान रखें