दीपावली पर करें ये पांच उपाय, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की बरसेगी कृपा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-10-2024
Do these five remedies on Deepawali, Goddess Lakshmi and Lord Ganesha will shower their blessings
Do these five remedies on Deepawali, Goddess Lakshmi and Lord Ganesha will shower their blessings

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

 भगवान श्री राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद जब वह अयोध्या लौटे, तब लोगों ने उनके स्वागत में घी के दीये जलाए और उत्सव मनाया. तभी से हर साल दीपावली का त्योहार मनाने की परंपरा शुरू हुई. इस वर्ष दीपावली 31 अक्टूबर को देशभर में मनाई जाएगी.

अंधकार को दूर करने वाले इस पर्व पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा होती है. मान्यता है कि अगर दीपावली पर ये पांच विशेष उपाय किए जाएं, तो मां लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा जरूर बरसती है.

मिट्टी के दीये जलाएं

दीपावली के दिन घर के सभी कोनों में मिट्टी के दीये जलाएं ताकि अंधकार न रहे और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो. पूजा के समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और मूर्तियों के सामने दीप जलाना न भूलें.

मां लक्ष्मी का पूजन

 इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी का पूजन करने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मां की तस्वीर या मूर्ति को लाल कपड़े पर रखें और श्रद्धापूर्वक पूजा करें. इस दौरान पूजा करने वाले लोग लाल या पीले वस्त्र पहनें और पूजा के बाद प्रसाद बांटें.

गणेश जी का मंत्र जाप

 मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी की भी पूजा होती है. "ऊं गण गणपतये नमः" का जाप करके गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. कहा जाता है कि इससे भगवान गणेश भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

घर की सफाई

 दीपावली से पहले घर की पूरी सफाई अवश्य करें. जिस घर में साफ-सफाई होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है और भगवान गणेश का भी प्रवेश होता है.

दान-पुण्य

दीपावली के दिन दान-पुण्य करना विशेष फलदायी माना गया है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और इसका शुभ फल पूरे परिवार को मिलता है.दीपावली का पर्व खास है, इसे सच्चे मन से मनाएं और इन पांच उपायों को अपनाकर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करें