यूफ्लेक्स कर्नाटक संयंत्र में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करेगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-11-2025
Uflex to invest over Rs 700 crore in Karnataka plant
Uflex to invest over Rs 700 crore in Karnataka plant

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
फ्लेक्सिबल पैकेजिंग और समाधान बनाने वाली कंपनी यूफ्लेक्स लिमिटेड कर्नाटक के धारवाड़ स्थित अपने संयंत्र में पैकेजिंग फिल्म उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 700 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने जा रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस निवेश से संयंत्र में 54,000 टन सालाना की नई क्षमता जुड़ेगी, जिसके बाद कंपनी की वैश्विक पैकेजिंग फिल्म क्षमता 6,36,160 टन से बढ़कर 6,90,160 टन प्रति वर्ष हो जाएगी।
 
यूफ्लेक्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष और सीएफओ राजेश भाटिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''हम कर्नाटक के धारवाड़ में अपनी पैकेजिंग फिल्म उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 700 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने जा रहे हैं। इस परियोजना से 54,000 टन प्रति वर्ष की नई क्षमता आएगी, जिससे हमारा पोर्टफोलियो काफी मजबूत होगा।''
 
धारवाड़ में यह विस्तार गुजरात के साणंद में हाल में पूरी हुई एसेप्टिक पैकेजिंग क्षमता वृद्धि के बाद हो रहा है। साणंद में क्षमता सात अरब पैक प्रति वर्ष से बढ़ाकर 12 अरब पैक प्रति वर्ष की गई थी।
 
भाटिया ने कहा, ''इसके अलावा तीन बड़ी रणनीतिक परियोजनाएं भी अच्छी गति से चल रही हैं। इनमें मिस्र में 12 अरब पैक क्षमता वाला एसेप्टिक संयंत्र, मेक्सिको में आठ करोड़ डब्ल्यूपीपी बैग का संयंत्र और नोएडा में लगभग 40,000 टन प्रति वर्ष का पुनर्चक्रण संयंत्र शामिल है। ये सभी परियोजनाएं हमारी वैश्विक पैकेजिंग क्षमता में बड़ा इजाफा करेंगी।''