टीवीएस मोटर 288 करोड़ रुपये में रैपिडो में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-11-2025
TVS Motor will sell its stake in Rapido for 288 crore rupees.
TVS Motor will sell its stake in Rapido for 288 crore rupees.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 दोपहिया एवं तिपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने बाइक-टैक्सी सेवा प्रदाता रैपिडो में अपनी हिस्सेदारी 287.93 करोड़ रुपये में बेचने के लिए समझौते किए हैं।
 
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि शेयर खरीद समझौता एक्सेल इंडिया 8 (मॉरीशस) लिमिटेड और एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स वन बी वी के साथ किया गया है। इसके तहत कंपनी रैपिडो की मूल कंपनी रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में अपनी निवेश हिस्सेदारी को बेचेगी।
 
टीवीएस मोटर ने वर्ष 2022 में रैपिडो के साथ रणनीतिक साझेदारी की थी ताकि दोनों कंपनियां मांग-आधारित आपूर्ति और वाणिज्यिक परिवहन परिवेश के क्षेत्रों में साझेदारी कर सकें।
 
कंपनी ने यह स्पष्ट किया कि यह हिस्सेदारी बिक्री समझौता नियामकीय अनुमोदन मिलने के अधीन होगा।