सेंसेक्स, निफ्टी में मजबूत शुरुआत के बाद दिखा बिकवाली का दबाव

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-07-2025
Selling pressure seen after strong opening in Sensex, Nifty
Selling pressure seen after strong opening in Sensex, Nifty

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने बृहस्पतिवार को मजबूती के साथ शुरुआत की, लेकिन बाद में इनमें बिकवाली का दबाव देखने को मिला.
 
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 119.05 अंक चढ़कर 82,753.53 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 18.7 अंक की बढ़त के साथ 25,230.75 अंक पर रहा. बाद में बीएसई सेंसेक्स 71.51 अंक की गिरावट के साथ 82,554.47 अंक पर और निफ्टी 30.30 अंक फिसलकर 25,182.55 अंक पर आ गया.
 
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, एनटीपीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर लाभ में रहे.
 
टेक महिंद्रा के शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। आईसीआईसीआई बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर भी नुकसान में रहे.
 
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा.
 
अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
 
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,858.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.