जीएसटी घटी तो छोटी कारें 8 प्रतिशत हो जाएंगी सस्ती : एचएसबीसी रिपोर्ट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-08-2025
Small cars can become cheaper by up to 8 if GST rates are reduced: HSBC report
Small cars can become cheaper by up to 8 if GST rates are reduced: HSBC report

 

नई दिल्ली

भारत में छोटी कारों की कीमतें करीब 8 प्रतिशत तक घट सकती हैं, अगर सरकार मौजूदा वस्तु एवं सेवा कर (GST) दर को 28% से घटाकर 18% कर देती है। यह अनुमान एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में लगाया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान टैक्स ढांचे में पैसेंजर व्हीकल्स (PVs) पर जीएसटी 29% से 50% तक लगता है। इसका कारण है कि मानक 28% जीएसटी के ऊपर वाहन की लंबाई और आकार के हिसाब से अतिरिक्त सेस लगाया जाता है।

एचएसबीसी का मानना है कि नए टैक्स ढांचे में सरकार छोटी कारों पर टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर सकती है। वहीं बड़ी कारों के लिए 40% की विशेष दर तय हो सकती है और मौजूदा सेस को हटाया जा सकता है।

अगर ऐसा हुआ तो:

  • छोटी कारों की कीमतें लगभग 8% तक घटेंगी

  • बड़ी कारें 3-5% तक सस्ती हो सकती हैं

रिपोर्ट में कहा गया – “इस बदलाव से छोटी कारें लगभग 8% सस्ती होंगी और बड़ी कारों की कीमत 3-5% तक घट सकती है।”

साथ ही, सभी टू-व्हीलर कंपनियों को भी जीएसटी में कटौती से फायदा होगा, जिसमें घरेलू कंपनियों को अपेक्षाकृत ज्यादा लाभ मिलेगा। हालांकि, सरकार के जीएसटी कलेक्शन पर 4-5 अरब डॉलर तक का असर पड़ सकता है।

रिपोर्ट में एक और संभावना पर चर्चा की गई है, जिसमें सभी श्रेणियों की कारों पर जीएसटी को समान रूप से 28% से घटाकर 18% किया जाए। इस स्थिति में वाहन आकार के आधार पर लगाया जाने वाला सेस जारी रहेगा और सभी कारों की कीमतें 6-8% तक घटेंगी।हालांकि, इस फ्लैट कटौती से सरकार को लगभग 5-6 अरब डॉलर का राजस्व नुकसान उठाना पड़ेगा।