सोना–चांदी चमके, वायदा बाजार में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे भाव

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 14-01-2026
Gold and silver shine, prices reach new record levels in the futures market
Gold and silver shine, prices reach new record levels in the futures market

 

नयी दिल्ली

दुनियाभर में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों का रुझान एक बार फिर सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर बढ़ गया है। इसका सीधा असर सर्राफा बाजार पर देखने को मिला, जहां बुधवार को सोने और चांदी के वायदा भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई।

एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी के वायदा अनुबंध में तेज उछाल देखा गया। चांदी का भाव 12,803 रुपये यानी 4.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,87,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक तनाव, कमजोर डॉलर और औद्योगिक मांग में सुधार ने चांदी की कीमतों को मजबूती दी है।

इसी तरह, सोने के वायदा भाव ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध में 932 रुपये या 0.65 प्रतिशत की तेजी आई और यह 1,43,173 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। सोने को पारंपरिक रूप से सुरक्षित निवेश माना जाता है और अनिश्चित वैश्विक हालात में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सर्राफा धातुओं में जोरदार तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स बाजार में चांदी के वायदा भाव ने इतिहास रचते हुए पहली बार 91 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर लिया। मार्च डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 5.03 डॉलर या 5.83 प्रतिशत बढ़कर 91.37 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई।

वहीं, कॉमेक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव में भी मजबूती दर्ज की गई। सोने की कीमत 37.61 डॉलर या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,636.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका और अन्य देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव, संभावित सैन्य टकराव और वैश्विक आर्थिक सुस्ती की आशंका के कारण निवेशक जोखिम भरे परिसंपत्तियों से दूरी बनाकर सोने-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों में निवेश बढ़ा रहे हैं।

बाजार जानकारों के मुताबिक, यदि वैश्विक हालात में जल्द सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में सर्राफा बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, निवेशकों को उतार-चढ़ाव के मद्देनजर सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।