इक्विटी खतरे के निशान पर, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 01-10-2021
इक्विटी खतरे के निशान पर, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरा
इक्विटी खतरे के निशान पर, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरा

 

मुंबई,. भारत के प्रमुख इक्विटी इंडेक्स- एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 शुक्रवार के शुरूआती कारोबारी सत्र के दौरान लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इस हिसाब से 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सुबह करीब 9.55 बजे 524.58 स्तर या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 58,601.78 स्तर पर कारोबार कर रहा है.

 
सेंसेक्स अपने 59,126.36 स्तर के पिछले बंद से 58,889.77 स्तर पर खुला.
 
इसके अलावा एनएसई निफ्टी50 153.20 अंक या 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 17,464.95 अंक पर कारोबार कर रहा है.
 
यह अपने पिछले बंद 17,618.15 स्तर से 17,531.90 स्तर पर खुला.