मुंबई,. भारत के प्रमुख इक्विटी इंडेक्स- एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 शुक्रवार के शुरूआती कारोबारी सत्र के दौरान लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इस हिसाब से 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सुबह करीब 9.55 बजे 524.58 स्तर या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 58,601.78 स्तर पर कारोबार कर रहा है.