आवाज़ द वॉयस | नई दिल्ली |
देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 में जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की रेज़िडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) के 32 छात्रों ने बाज़ी मारते हुए चयन सूची में स्थान बनाया है.
इनमें से 12 सफल उम्मीदवार महिलाएं हैं, जिन्होंने न सिर्फ संस्थान का नाम रोशन किया है बल्कि समाज में प्रेरणास्रोत के रूप में भी उभरी हैं.
आरसीए से इस वर्ष कुल 78 छात्र UPSC के इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे थे, जिनमें से 32 उम्मीदवारों ने अंतिम चयन प्राप्त किया है. इनमें से कुछ को IAS, IPS जैसी शीर्ष सेवाओं में स्थान मिलने की संभावना है, जबकि अन्य को उनकी रैंकिंग और प्राथमिकता के आधार पर IRS, IRTS, ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस जैसी महत्वपूर्ण ग्रुप-A सेवाएं मिल सकती हैं.
इस साल आरसीए के सर्वोच्च प्रदर्शनकर्ता श्री अल्फ्रेड थॉमस रहे, जिन्होंने अखिल भारतीय रैंक 33 हासिल की है. उनके बाद इरम चौधरी (रैंक 40) और रुचिका झा (रैंक 51) का नाम आता है, जिन्होंने महिला उम्मीदवारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
जेएमआई के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने कहा:“यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है. आरसीए का यह परिणाम न केवल संस्थान की गुणवत्ता को दर्शाता है, बल्कि यह हमारी उस प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है, जिसके तहत हम आर्थिक, सामाजिक और भौगोलिक रूप से पिछड़े वर्गों को सशक्त बना रहे हैं.हमारी महिला उम्मीदवारों ने असाधारण प्रदर्शन कर नारी सशक्तिकरण का नया उदाहरण पेश किया है.”
जेएमआई के रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने कहा:“UPSC जैसी कठिन परीक्षा में आरसीए का यह प्रदर्शन हमारे मार्गदर्शन, अनुशासन और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है. आरसीए ने ऐसा शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया है जो देश के लिए उत्कृष्ट सिविल सेवकों का निर्माण करता रहेगा.”
आरसीए की प्रभारी प्रोफेसर समीना बानो ने चयन प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक उम्मीदवार के साथ व्यक्तिगत स्तर पर काम किया, जिससे यह उल्लेखनीय सफलता संभव हो सकी. प्रशासन ने न सिर्फ चयनित छात्रों को बधाई दी, बल्कि उन उम्मीदवारों का भी मनोबल बढ़ाया जो अंतिम चयन से चूक गए। उन्हें आगामी परीक्षा चक्र के लिए पूरी सहायता का वादा किया गया है.
आरसीए जेएमआई की स्थापना वर्ष 2010 में यूजीसी के सहयोग से सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग (CC&CP) के तहत की गई थी. इसका उद्देश्य SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक और महिला छात्रों को UPSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करना है.
RCA की कोचिंग में शामिल हैं:
500+ घंटे की क्लासेस (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार के लिए)
सेवानिवृत्त सिविल सेवकों और विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान
मॉक इंटरव्यू और व्यक्तित्व विकास सत्र
पूर्व चयनित RCA छात्र-छात्राओं से मेंटरशिप
2010 से लेकर 2024 तक RCA, JMI ने 300 से अधिक सिविल सेवक तैयार किए हैं, जिनमें IAS, IFS, IPS जैसी शीर्ष सेवाएं शामिल हैं. इसके अलावा RCA से 300+ छात्र CAPF, IB, RBI (ग्रेड-B), बैंक PO, PCS जैसी परीक्षाओं में भी सफल हुए हैं.श्रुति शर्मा, UPSC 2021 की टॉपर, RCA JMI की सबसे उल्लेखनीय पूर्व छात्रा रही हैं.