छत्तीसगढ़: IIIT के छात्र ने AI टूल्स से 36 छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाई, रायपुर में गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-10-2025
Chhattisgarh: IIIT student creates objectionable photos of 36 girl students using AI tools, arrested in Raipur
Chhattisgarh: IIIT student creates objectionable photos of 36 girl students using AI tools, arrested in Raipur

 

रायपुर

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) के एक छात्र को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स की मदद से संस्थान की छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार छात्र की पहचान सैय्यद रहीम अदनान अली (21) के रूप में हुई है, जो संस्थान में द्वितीय वर्ष का छात्र है और बिलासपुर जिले का रहने वाला है। उसे संस्थान के प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. श्रीनिवास के.जी. की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नवा रायपुर) विवेक शुक्ला ने बताया, "राखी थाना पुलिस की टीम जब संस्थान पहुंची, तो प्रबंधन ने बताया कि छात्र अदनान अली ने हॉस्टल में रहते हुए लगभग 36 छात्राओं की तस्वीरों को AI टूल्स से मॉर्फ कर आपत्तिजनक रूप में बदला था।"

छात्रों की शिकायत मिलने पर संस्थान ने आंतरिक जांच की, जिसके बाद अदनान को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया और उसके मोबाइल फोन व लैपटॉप को जब्त कर लिया गया।

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी की हरकतों से छात्राओं और उनके परिवारों को सामाजिक और मानसिक क्षति पहुँची है, साथ ही संस्थान की प्रतिष्ठा को भी गहरी चोट पहुंची है।

अभी तक जांच में यह सामने नहीं आया है कि तस्वीरें ऑनलाइन वायरल की गईं या साझा की गईं। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352 (शांति भंग करने के उद्देश्य से अपमान) और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है।