अभी झेलनी होगी तंगहाली, एफएटीएफ के ग्रे लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-10-2021
 पाकिस्तान
पाकिस्तान

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
पाकिस्तान की बदनियती उसे उभरने नहीं दे रही.इसके कारण तंगहाली का बोझ इसके सिर से उतर ही नहीं पा रहा है. इसकी जैसी हरकत है, लगता है कि पड़ोसी देश के माथे पर यह कलंक लंबे दिनों तक चस्पां रहेगा.
   
मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण पर वैश्विक निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखने का फैसला किया है. टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. मार्कस प्लेयर ने गुरुवार को  तीन दिवसीय बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान ने दो कार्य योजनाओं में 34 में से 30 आइटम को लागू किया है.
 
 19 से 21 अक्टूबर तक पेरिस में हुई एफएटीएफ की बैठक में तुर्की, जॉर्डन और माली को ग्रे लिस्ट में शामिल करने का फैसला किया गया है.ब्रीफिंग में टास्क फोर्स के अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान को एक साथ क्रियान्वयन के लिए दो कार्ययोजनाएं दी गई हैं जिनमें कुल 34 बिंदु हैं.