Update Russia-Ukraine War :   तीन तरफा हमले के बाद राजधानी कीव पर कब्जे की तैयारी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 25-02-2022
तीन तरफा हमले के बाद राजधानी कीव पर कब्जे की तैयारी
तीन तरफा हमले के बाद राजधानी कीव पर कब्जे की तैयारी

 

आवाज द वाॅयस /कीव / मास्को
 
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. उम्मीद है कि रूसी सेना जल्द ही यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा कर लेगी. ऐसा कहा जाता है कि अगर रूसी सेना कीव पर कब्जा कर लेती है, तो रूसी सेना आज रात यूक्रेन को उखाड़ फेंकेगी.

जानकारों के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का सबसे छोटा तख्तापलट होगा. वहीं, खबर है कि रूस यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को युद्ध बंदी बना सकता है.
 
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि वह और उनका परिवार कीव में ही है. वे अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे.बता दें कि रूस पिछले 16 घंटे से यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है. रूसी सेना और वायु सेना यूक्रेन में सभी प्रमुख स्थानों पर पूरी ताकत से बमबारी कर रही है.
 
यूक्रेन के ऊपर रूसी हेलिकॉप्टर लगातार मंडरा रहे हैं. जमीन पर टैंक और तोपखाने अपनी ताकत दिखा रहे हैं. इस समय पूरे यूक्रेन में भय और दहशत का माहौल है.
 
रूस ने यूक्रेन को तीन तरफ से घेर लिया है. युद्ध कल सुबह शुरू हुआ जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी डोनबास में सैन्य अभियान की घोषणा की. अगले ही पल यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला किया गया.
 
टैंक और रूसी सैनिकों ने तीन तरफ से यूक्रेन में प्रवेश किया है. रूसी सेना ने तब पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी यूक्रेन को लड़ाकू विमानों और हमले के हेलीकॉप्टरों से घेर लिया और बमबारी की.
 
विशेषकर बेलारूस से उत्तरी यूक्रेन में. दक्षिण में, रूसी सैनिकों ने क्रीमिया में प्रवेश किया. इसके अलावा, रूसी सैनिकों ने पूर्व से यूक्रेन में प्रवेश किया.
 
रूस ने नाटो और यूरोपीय यूनियन को दी धमकी

यूक्रेन के बाद अब रूस ने नाटो और यूरोपीय यूनियन को धमकी दी है. रूस ने कहा है कि अगर उसने हमला किया तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस बीच नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि अगर रूस इसी तरह यूक्रेन पर हमला करता रहा तो हम यूक्रेन पर रूस के हमले का जवाब देने के लिए 100 से ज्यादा फाइटर जेट्स को हाई अलर्ट पर भेज देंगे.
 
जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, ‘‘हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए 100 से अधिक लड़ाकू जेट और भूमध्य सागर में 120 से अधिक युद्धपोत हाई अलर्ट पर हैं.‘‘