तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन करेंगे इस्तांबुल में हमास प्रमुख से मुलाकात

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-04-2024
Tayyip Erdogan and Ismail Haniyeh
Tayyip Erdogan and Ismail Haniyeh

 

इस्तांबुल. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन शनिवार को इस्तांबुल में आतंकवादी संगठन हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हनियेह से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि दोनों गाजा युद्ध पर चर्चा करेंगे.

तुर्की समाचार एजेंसी अनादोलु के अनुसार, हनियेह ने गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर बुधवार को कतर में तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान से बातचीत की थी. एर्दोगन सार्वजनिक रूप से हमास का समर्थन करते हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में, उन्होंने संसद को संबोधित करते हुए हमास की तुलना 1920 के दशक के तुर्की के स्वतंत्रता सेनानियों से की थी.

हालांकि तुर्की ने गाजा युद्ध में मध्यस्थता की भूमिका निभाने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता वाली वार्ता अब तक विफल रही है.

7 अक्टूबर को इजरायल में हमास ने बड़ा हमला किया था जिसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए थे. उसी के खिलाफ इजरायल जवाबी कार्रवाई कर रहा है. इजरायल के गाजा में हवाई और जमीनी हमले में 33,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :   असम के 70 वर्षीय मेहबूब अली की राजनीतिक जुड़ाव को लेकर अपील
ये भी पढ़ें :   मोमिनपुर की साइमा खान ने UPSC में 165 वीं रैंक हासिल की, बताए कामयाबी के गुर