वॉशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश प्रसारक बीबीसी के खिलाफ 10 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 83 हजार करोड़ रुपये) का मुकदमा दायर किया है। ट्रंप ने बीबीसी पर मानहानि के साथ-साथ भ्रामक और अनुचित व्यापार व्यवहार अपनाने का आरोप लगाया है।
33 पन्नों की इस याचिका में ट्रंप ने आरोप लगाया कि बीबीसी ने उनके 6 जनवरी 2021 के भाषण को गलत तरीके से संपादित कर प्रसारित किया, जिससे उनके बयान का अर्थ तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मुकदमे में कहा गया है कि बीबीसी ने भाषण के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर ऐसा चित्रण किया, जो “झूठा, मानहानिकारक, भ्रामक, अपमानजनक, भड़काऊ और दुर्भावनापूर्ण” था।
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि बीबीसी का यह कदम 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की एक “बेहद दुस्साहसी कोशिश” है। याचिका के अनुसार, इस प्रसारण से उनकी छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा और जनता को गुमराह किया गया।मामले को लेकर बीबीसी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।






.png)