पाकिस्तान में कुत्तों पर भी एक पाॅलिसी नहीं

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 09-02-2021
पाकिस्तान में कुत्तों पर भी एक पाॅलिसी नहीं
पाकिस्तान में कुत्तों पर भी एक पाॅलिसी नहीं

 

इस्लामाबाद / नई दिल्ली.पाकिस्तान में आवारा कुत्तों को लेकर भी एक पाॅलिसी नहीं. जहां एक तरफ मुल्क में आवारा कुत्तों के हमलावर होने की बढ़ती घटनाओं और एंटीरेबीज एजेंक्शन की भारी किल्लत के चलते उन्हें मौत के घाट उतारने के आदेश दिए गए हैं, वहीं कराची के एक व्यक्ति को कुत्ते की मौत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

दोनों ही मामलों में पाकिस्तान की सोशल मीडिया में किरकिरी हो रही है.कुत्तों को मारने के आदेश के खिलाफ पशु प्रेमियों की ओर से सोशल मीडिया पर अभियान चला रखा है. सरकार के इस आदेश से भड़के पाकिस्तानी अभिनेता और गायक टीपू शरीफ इसपर कहते कहते हैं-‘‘

मैं कहता हूं कि अल्लाह ने मुसलमानों के लिए नरक में एक विशेष स्थान बनाया होगा. जहां गलत काम करने वालों को रखा जाएगा.’’


हालात यह है कि कराची की सड़कों पर हर जगह आवारा कुत्तों की लाशें देखी जा सकती हैं. इसपर टीपू शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अनियंत्रित होकर प्रशासन को गाली देते दिख रहे हैं. उन्होंने रोते हुए कुत्ते की मौत पर नाराजगी जताई.

कराची ही नहीं सिंध सहित पाकिस्तान के अन्य हिस्से से भी आवारा कुत्तों को गोली मारने या जहर देकर मौत के घाट उतारने की खबरें आ रही हैं. इसे इतर कराची के एक व्यक्ति को कुत्ते की हत्या करने पर जेल भेज दिया गया. बताते हैं कि उसने एक आवार कुत्ते को अपनी कार में बांध कर उसे तब तक घसीटता रहा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी गाड़ी जब्त कर ली.

सिंध के सहायक पुलिस महानिरीक्षक असद मल्ही ने ट्वीट कर कहा कि “कराची पुलिस ने कार चालक का पता लगा कर उसे गिरफ्तार और वाहन जब्त कर लिया है. उसके खिलाफ पूर्वी कराची में मामला भी दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ इसी कराची में हाल के दिनों में लोगों के लिए खतरा बने 700से अधिक कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया गया.