अब्दुल गनी बरादर की मौत की अफवाहों का खंडन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
अब्दुल गनी बरादर की मौत का खंडन
अब्दुल गनी बरादर की मौत का खंडन

 

काबुल. तालिबान के एक वरिष्ठ नेता और उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की कल से सोशल मीडिया पर हंगामे में मौत की खबर फैली थी. सोशल मीडिया पर अफवाहों से बाजार गुलजार हो गया, जिसके बाद तालिबान ने आज इस खबर का जोरदार खंडन किया और एक ऑडियो संदेश जारी किया.

दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता डॉ मुहम्मद नईम ने पश्तो में अब्दुल गनी बरादर के बारे में कहा, “कुछ बुरी अफवाहें फैल रही हैं लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा कि वह अफवाहों के समय यात्रा कर रहे थे और तुरंत उनका खंडन नहीं कर सकते थे. अल्हम्दुलिल्लाह, हम सब स्वस्थ हैं.

बताया जाता है कि अब्दुल गनी बरदार तालिबान नेता मुल्ला हबीबुल्लाह के साथ परामर्श के लिए कंधार पहुंचे थे.

इससे पहले, यह अफवाह थी कि हक्कानी नेटवर्क के नेता अनस हक्कानी के साथ संघर्ष में वह मारा गया और अनस घायल हो गया.

तालिबान अनस हक्कानी के मीडिया में घायल होने से इनकार कर रहा है.

मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के प्रवक्ता मौलवी मूसा कलीम ने भी एक बयान में कहा कि खबर ‘निराधार’ थी और उन्होंने मीडिया को अफवाहों से बचने का निर्देश दिया.