पाकिस्तानः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर 30 रुपये की बढ़ोतरी, नई दर आज से लागू

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
पाकिस्तानः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर 30 रुपये की बढ़ोतरी, नई दर आज से लागू
पाकिस्तानः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर 30 रुपये की बढ़ोतरी, नई दर आज से लागू

 

आवाज द वाॅयस /इस्लामाबाद
  
पाकिस्तान में सरकार ने एक बार फिर पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं.वित्त सलाहकार मुफ्ता इस्माइल ने एक समाचार ब्रीफिंग में कहा, ‘‘पेट्रोल और डीजल की कीमत में 30, 30 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.‘‘
 
बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की नई कीमत 209.86 रुपये हो गई है. वे अभी भी पेट्रोल पर 8 रुपये की सब्सिडी दे रहे हैं.उन्होंने कहा, ‘‘पेट्रोलियम उत्पादों की नई कीमतें  शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के बीच प्रभावी होंगी.‘‘
 
डीजल की नई कीमत 204.15 रुपये हो गई है.आज भी वे डीजल पर 54 रुपये की सब्सिडी दे रहे हैं.वित्त सलाहकार ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में 31 मई से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ी हैं, इसलिए हमें कीमतें बढ़ानी होंगी.‘‘
 
उन्होंने स्वीकार किया कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि का ‘‘नकारात्मक प्रभाव‘‘ पड़ा.वित्त सलाहकार मुफ्ता इस्माइल के मुताबिक, ‘‘अगर पेट्रोलियम उत्पादों के दाम नहीं बढ़े होते तो रुपया और गिर जाता और महंगाई और बढ़ जाती.‘‘
 
मुफ्ता इस्माइल ने कहा कि सरकार चलाने का मासिक खर्च 40 अरब रुपये है. पेट्रोलियम उत्पादों पर 120 अरब रुपये की सब्सिडी कहां दें?अगर कीमतें नहीं बढ़तीं तो सरकार को 120 अरब रुपये का नुकसान होता. उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने मुश्किल और फिर आसान होगा.
 
उन्होंने कहा ‘‘अगर रूस 30 प्रतिशत सस्ता गेहूं और तेल प्रदान करता है, तो हम निश्चित रूप से इसे खरीद लेंगे. हम गेहूं खरीदने के लिए रूस के साथ बातचीत कर रहे हैं.‘‘ मुफ्ता इस्माइल के मुताबिक, ‘‘पिछली सरकार के समझौतों के तहत कीमतों में इजाफा किया गया है.‘‘ इमरान खान और शौकत तरीन ने आईएमएफ के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे.
 
उन्होंने कहा कि पीटीआई सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में कर्ज में 20,000 अरब रुपये का इजाफा किया है.एक सवाल के जवाब में वित्तीय सलाहकार मुफ्ता इस्माइल ने कहा, ‘चीन से कुछ दिनों में पैसा मिलेगा, जिसके बाद पाकिस्तानी रुपया मजबूत होगा.
 
गौरतलब है कि पाकिस्तान में पीएमएल-एन सरकार ने सत्ता में आने के बाद पहली बार 27 मई को पेट्रोल और डीजल के दाम में 30, 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.