पाकिस्तानः जरदारी हाउस के सामने हिंदुओं का प्रदर्शन, लड़की के अपहरण का कर रहे थे विरोध

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 13-07-2022
पाकिस्तानः जरदारी हाउस के सामने हिंदुओं का प्रदर्षन, लड़की के अपहरण का कर रहे थे विरोध
पाकिस्तानः जरदारी हाउस के सामने हिंदुओं का प्रदर्षन, लड़की के अपहरण का कर रहे थे विरोध

 

आवाज द वॉयस /इस्लामाबाद

पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के लोगों ने नवाबशाह में जरदारी हाउस के सामने उनकी समुदाय की एक लड़की के अपहरण के विरोध में प्रदर्शन किया.पुलिस ने हालांकि दावा किया कि करीना एक मुस्लिम लड़के के साथ है. वह कथित रूप से किसी के प्यार में है. उसने कराची की एक अदालत में शादी कर ली है.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई . उनसे छह दिन पहले काजी अहमद शहर के उन्नार मुहल्ला में कथित रूप से अपहृत लड़की को बरामद करने में मदद मांगा.

दूसरी तरफ नवाब शाह एसएसपी अमीर सऊद मगसी ने कहा कि करीना का अपहरण नहीं हुआ है. मीर मोहम्मद जोनो गांव के खलील रहमान जोनो के साथ शादी कर ली है. कराची की एक अदालत में उससे शादी कर ली है.

उन्होंने कहा कि सुंदरमल की शिकायत पर धारा 365-बी के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद खलील के पिता असगर जोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है. खलील और उसके पिता असगर का नाम प्राथमिकी में है.

एसएसपी ने करीना और खलील रहमान जोनो का निकाहनामा साझा किया. कहा कि लड़की को सिंध उच्च न्यायालय में पेश किया जाएगा जहां उससे पूछताछ की जाएगी कि वह कहां रहना चाहती है.

हिंदू पंचायत उपाध्यक्ष लाजपत राय ने एसएसपी के दावे को खारिज कर दिया. कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, पर अपहृत लड़की को नहीं छुड़ा रही है. उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात की, पर उन्होंने मदद नहीं की.

एक अन्य पंचायत नेता मनोमल ने कहा कि अपहृत लड़की पर धर्म बदलने का दबाव था. उसे किसी अदालत में पेश नहीं किया जा रहा है.उन्होंने आसिफ अली जरदारी से लड़की की बरामदगी में हिंदू समुदाय की मदद करने की अपील की.

जब प्रदर्शनकारी जरदारी हाउस के पास पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें पूर्व राष्ट्रपति के आवास की ओर बढ़ने से रोक दिया और लड़की को अदालत में पेश करने के आश्वासन के साथ धरना समाप्त करने को राजी कर लिया.