हमारे लिए कोई भी देश भारत जितना महत्वपूर्ण नहीं है : अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-01-2026
No country is as important to us as India: US Ambassador-designate Sergio Gor
No country is as important to us as India: US Ambassador-designate Sergio Gor

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार को कहा कि वाशिंगटन के लिए कोई भी देश भारत जितना महत्वपूर्ण नहीं है और दोनों पक्ष व्यापार समझौते को मजबूत करने में सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं।
 
उन्होंने यहां आने पर एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं लेकिन अंत में हमेशा अपने मतभेद सुलझा लेते हैं।
 
यहां अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों की उपस्थिति में एक समारोह में उन्होंने कहा, ‘‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है। इसलिए इसे अंतिम चरण तक पहुंचाना आसान काम नहीं है, लेकिन हम इसे पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।’’
 
गोर ने कहा, ‘‘व्यापार हमारे संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन हम सुरक्षा, आतंकवाद विरोध, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर मिलकर काम करना भी जारी रखेंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पूरी दुनिया की यात्रा की है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी दोस्ती सच्ची है।’’
 
गोर ने यह भी घोषणा की कि भारत ‘पैक्स सिलिका’ गठबंधन का सदस्य होगा।