आईएस ने कंधार मस्जिद बम विस्फोटों की ली जिम्मेदारी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 16-10-2021
आईएस ने कंधार मस्जिद बम विस्फोटों की ली जिम्मेदारी
आईएस ने कंधार मस्जिद बम विस्फोटों की ली जिम्मेदारी

 

नई दिल्ली. अपने टेलीग्राम चैनल पर दिए एक बयान में, इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह ने शनिवार को दावा किया कि उसकी खुरासान शाखा (आईएस-के) ने कंधार में शिया मस्जिद के अंदर दोहरे बम विस्फोट किए. इस हमले में अब तक 63 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 83 अन्य लोग घायल हुए हैं.

खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी समूह ने बयान में कहा कि आईएस-के दो आत्मघाती हमलावरों ने शुक्रवार को शहर के पुलिस जिले एक (पीडी1) में बीबी फातिमा शिया मस्जिद के अंदर उस वक्त हमले किए, जब सैकड़ों नमाजी नमाज अदा कर रहे थे.

बयान में कहा गया है कि पहले आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के दालान में विस्फोट किया और दूसरे ने अंदर किया.

प्रारंभिक रिपोटरें में कहा गया था कि तीन आत्मघाती हमलावर थे जिन्होंने मस्जिद के सुरक्षा गाडरें पर गोली चलाई और फिर मस्जिद के अंदर घुस गए और खुद को उड़ा लिया.

पिछले दो सप्ताह में अफगानिस्तान में शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर समूह द्वारा किया गया यह दूसरा घातक हमला है.

शुक्रवार का हमला ठीक एक हफ्ते बाद हुआ जब कुंदुज शहर की एक अन्य शिया मस्जिद में एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 50लोगों की जान चली गई थी.

आईएस-के ने हमले की जिम्मेदारी ली थी, जो अगस्त के अंत में अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से सबसे घातक था.

इस हफ्ते की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि बड़ी संख्या में आईएस के आतंकवादी अफगानिस्तान में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे मध्य एशियाई देशों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

अगस्त में अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान ने कहा कि आईएस केवल परेशानी पैदा कर रहा है, लेकिन खतरा नहीं है.