देश में हिंसक प्रदर्शन हुए ताकि ट्रंप को हस्तक्षेप करने का बहाना मिल सके: ईरान

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-01-2026
Iran says violent protests were staged in the country to give Trump an excuse to intervene
Iran says violent protests were staged in the country to give Trump an excuse to intervene

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनके देश में हिंसक और रक्तपातपूर्ण प्रदर्शन हुए ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हस्तक्षेप करने का बहाना मिल सके।
 
अराघची ने हालांकि अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया।
 
विदेश मंत्री ने यह दावा ऐसे वक्त किया है जब कार्यकर्ताओं ने देश में व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में 544 लोगों के मारे जाने की बात कही है।
 
अराघची ने तेहरान में विदेशी राजनयिकों से बात की। कतर द्वारा वित्त पोषित अल जज़ीरा सैटेलाइट न्यूज नेटवर्क ने उनके बयान प्रसारित किए। अल जज़ीरा सैटेलाइट न्यूज नेटवर्क को देश में इंटरनेट बंद होने के बावजूद काम करने की अनुमति दी गई है।