भारत ने अफगानिस्तान को 5 एम्बुलेंस सौंपी, तकनीकी मिशन को दूतावास का दर्जा देने का एलान

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-10-2025
India handed over 5 ambulances to Afghanistan, announced to give embassy status to the technical mission.
India handed over 5 ambulances to Afghanistan, announced to give embassy status to the technical mission.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारत ने आज नई दिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी को पांच एम्बुलेंस सौंपते हुए काबुल स्थित तकनीकी मिशन को पूर्ण दूतावास के दर्जे में अपग्रेड करने की घोषणा की। यह कदम दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों और अफगान लोगों के लिए भारत की लंबे समय से चल रही सहायता का प्रतीक है.
 
 

सौंपे गए पांच एम्बुलेंस अफगानिस्तान को दी जाने वाली कुल 20 एम्बुलेंस और अन्य चिकित्सा उपकरणों का हिस्सा हैं। यह सहयोग स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने और आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है.
 
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान के विकास के लिए भारत के समर्थन, द्विपक्षीय व्यापार, क्षमता निर्माण, क्षेत्रीय अखंडता और लोगों के बीच रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा की। भारत ने अफगानिस्तान के सामाजिक-आर्थिक विकास और क्षेत्रीय स्थिरता में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.
 
 
विदेश मंत्री मुत्ताकी के साथ हुई इस उच्च स्तरीय बातचीत में शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीकी सहयोग के क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। भारत का यह कदम अफगानिस्तान में स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक मित्रता और सहयोग को और मजबूती प्रदान करता है.