‘Gaza is burning’: Israel’s defense minister says after heavy attacks on Gaza City overnight
यरूशलम
इजराइल के रक्षा मंत्री ने गाजा शहर पर रात भर हुए भारी हमलों के बाद मंगलवार को कहा कि ‘गाजा जल रहा है’।
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इजराइल गाजा शहर पर नए हमले की योजना बना रहा है।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इजराइल से कतर जाते समय पत्रकारों से बातचीत में संकेत दिया कि आक्रमण शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा,‘‘ इजराइलियों ने वहां कार्रवाई शुरू कर दी है। इसलिए हमें लगता है कि हमारे पास समझौते के लिए बहुत कम समय बचा है।’’
रुबियो ने कहा, ‘‘हमारे पास अब महीने नहीं हैं, हमारे पास शायद कुछ दिन या शायद कुछ हफ़्ते ही बचे हैं।’’