उदपुर की घटना के आरोपियों का संबंध आईएसआई से तो नहीं ? खंगाली जा रही है डिटेल

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 29-06-2022
उदपुर की घटना के आरोपियों का संबंध आईएसआई से तो नहीं ? खंगाली जा रही है डिटेल
उदपुर की घटना के आरोपियों का संबंध आईएसआई से तो नहीं ? खंगाली जा रही है डिटेल

 

अवाज द वॉयस /नई दिल्ली / जयपुर
 
उदयपुर में एक दर्जी का सिर धड़ से अलग करने वाले आरोपियों का संबंध कहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस आईएसआई से तो नहीं ? राजस्थान पुलिस इस पहलू पर भी काम कर रही है. 

विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हत्यारोपी रियाज आईएसआईएस से संबंधित हो सकता है. इसने मंगलवार को राजस्थान के आदिपुर शहर में एक दर्जी का कथित तौर पर सिर कलम कर दिया था. सूत्रों का कहना है कि रियाज राज्य के टोंक शहर के रहने वाले मुजीब अब्बासी के साथ 2021 में तीन बार संपर्क में आया था.
 
सूत्रों ने बताया कि मुजीब को हाल ही में आईएसआईएस के एक मामले में राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में मामले के सिलसिले में रतलाम के कुछ लोग पकड़े गए थे.
 
बताया गया कि रियाज खुद आईएसआई का ऑपरेटिव हो सकता है, जैसा कि उसकी फेसबुक तस्वीरों में दुनिया भर में इस्लामिक स्टेट के गुर्गों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक विशेष उंगली के इशारे का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है.
 
बताते हैं कि रियाज बरेलवी उत्तर से है और दावत-ए-इस्लामी से संबद्ध है, जो पाकिस्तान में स्थित एक चरमपंथी धार्मिक समूह है. यह समूह पाकिस्तान के अतारी में स्थित है. इसीलिए वह अपने अंतिम नाम के रूप में अतारी लिखता है. सूत्र ने कहा, हम जांच कर रहे हैं कि क्या वह अकेला है या उसके साथ कुछ और लोग भी हैं.
 
इसके अलावा खुफिया एजेंसियां ​​तनाव बढ़ाने के लिए कुछ संगठनों की संभावित भागीदारी पर भी ध्यान केंद्रित कर रही हैं. साथ ही यह भी देख रही हैं कि कहीं विदेश से निर्देश तो नहीं आए हैं.
उल्लेखनीय है कि कपड़े नापने के बहाने रियाज और उसका साथी कन्हैया लाल की दुकान पर पहुंचे थे.
 
पुलिस ने कहा कि रियाज ने दर्जी पर धारदार हथियार से कथित रूप से हमला किया, जबकि उसके साथी ने अपने सेल फोन पर अपराध रिकॉर्ड किया.इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने हत्या की बात कबूल की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी.
 
पीड़िता के रिश्तेदारों के मुताबिक, उस शख्स ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ लिखा था उसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं. हालांकि रियाज के आईएसआई से संपर्क की बात अब तक पुलिस ने आधिकारिक तौर पर नहीं की है.