कौन बनेगा करोड़पतिः अब तक कितनी महिलाएं बन चुकी हैं करोड़पति ?

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 24-08-2021
कौन बनेगा करोड़पतिः अब तक कितनी महिलाएं बन चुकी हैं करोड़पति ?
कौन बनेगा करोड़पतिः अब तक कितनी महिलाएं बन चुकी हैं करोड़पति ?

 

आवाज द वाॅयस / मुंबई

‘कौन बनेगा करोड़पति’ भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और लोकप्रिय क्विज-आधारित रियलिटी शो में से एक है. गेम शो जिसका प्रीमियर 2000में हुआ था, वर्तमान में इसका 13वां सीजन प्रसारित हो रहा है. शाहरुख खान द्वारा प्रस्तुत किए गए तीसरे सीजन को छोड़कर इसकी शुरुआत से ही मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मेजबानी की है.

केबीसी के पहले तीन सीजन स्टार प्लस पर प्रसारित किए गए थे. सीजन 4से यह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है.कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन सोमवार (23अगस्त) से सोनी टीवी पर शुरू हो गया, जिसमें बिग बी एक बार फिर शो के होस्ट के रूप में लौट गए हैं.

दर्शकों के बीच उत्साह का स्तर पहले से अधिक है. आइए जानते हैं केबीसी के पिछले सीजन में कौन-कौन सी महिलाएं करोड़पति बनने में कामयाब रहीं.

कौन बनेगा करोड़पति की विजेता महिलाएं


  • मोहिता शर्मा - सीजन 12
  • नाजिया नसीम - सीजन 12
  • बबीता ताडे - सीजन 11
  • बिनीता जैन - सीजन 10
  • अनामिका मजूमदार - सीजन 9
  • फिरोज फातिमा - सीजन 7
  • सुनमीत कौर - सीन 6
  • राहत तस्लीम - सीजन 4
  • अरुंधति - सीजन 1